Advertisement

बच्चों की निर्मम हत्या पर बाल्मीकि समाज में आक्रोष महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग


बच्चों की निर्मम हत्या पर बाल्मीकि समाज में आक्रोष

महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर उठायी कार्यवाही की मांग







 ललितपुर ( उ०प्र० )
           
         मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना सिरसौद के ग्राम माह में खुले में शौच करने गये बाल्मीकि समाज के दो बच्चों की लाठी-डण्डों से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी। इस मामले को लेकर सजातीय बंधुओं में भारी आक्रोष व्याप्त है। मामले की जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस सम्बन्ध में भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है।


ज्ञापन में बताया कि ग्राम भावखेड़ी निवासी बारह वर्षीय रौशनी पुत्री कल्ला बाल्मीकि एवं दस वर्षीय अविनाश पुत्र मनोज बाल्मीकि गांव के बाहर खुले में शौच करने गये हुये थे। जहां गांव के ही रामेश्वर व हाकिम पुत्र श्रीलाल यादव ने दोनों बच्चों की लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी।

       मामले को लेकर सजातीय बंधुओं में भारी आक्रोष व्याप्त है। अब महासभा ने महामहिम राष्ट्रपति से मामले की जांच कराते हुये दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन भेजते समय दीपक घावरी, सीताराम नाहर, अशोक मारौठिया, राहुल घावरी, मथुरा प्रसाद, सुनील, विक्रम, राजकुमार, मीना अहिरवार, आदेश पंथ, अशोक कप्तान, नवल घावरी के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहे।





ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment