Advertisement

ललितपुर : स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने की तिथियां तय

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने की तिथियां तय



लितपुर ( उ०प्र० )  1-10-19

           सर्वसाधारण की जानकारी हेतु यह सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिये इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पत्रांक 31 जुलाई 2019 तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या-1423/सी0ई0ओ0-2-18/2-2019 दिनांक 01 अगस्त, 2019 के क्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झॉसी खण्ड स्नातक क्षेत्र एवं आयुक्त झॉसी मण्डल झॉसी के पत्र संख्या 5243/25-जे0ए0 दिनांक 30.09.2019 व प्रेस विज्ञप्ति संख्या-5244/उन्तीस-एलसी-1 दिनांक 30.09.2019 के द्वारा 01 नवम्बर, 2019 की अर्हता दिनांक के आधार पर निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार निम्नवत् नामावली तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के नियम-31 (3) के अधीन 01.10.2019 (मंगलवार), लोक सूचना जारी करने का दिनांक, नियम-31 (4) के अधीन समाचार पत्रों में सूचना का पहला पुन: प्रकाशन  15.10.2019 (मंगलवार), नियम-31 (4) के अधीन समाचार पत्रों में सूचना का दूसरा पुन: प्रकाशन  25.10.2019 (शुक्रवार), फॉर्म-18 में नामों को सम्मिलित करने का अंतिम दिनांक 06.11.2019 (बुधवार), हस्तलिखित प्रतियों की तैयारी एवं मतदाता सूचियों का मुद्रण 19.11.2019 (मंगलवार), निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 23.11.2019 (शनिवार), दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 23.11.2019(शनिवार)से, 09.12.2019 (सोमवार), दिनांक जब तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा ।



और   26.12.2019 (गुरुवार), पूरक सूचियों की तैयारी एवं निर्वाचक नामवलियों की छपाई, निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन का दिनांक     30.12.2019 (सोमवार)। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत किये जाने के हकदार प्रत्येक व्यक्ति से यह अपेक्षा की जाती है कि अपना नाम सम्मिलित किये जाने के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अन्तर्गत फॉर्म-18 में अपना आवेदन पत्र 06 नवम्बर, 2019 (बुधवार) तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय,ललितपुर एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र)/पदाभिहित केन्द्रों में भेज दें या परिदत्त कर दें।




ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment