Advertisement

उत्तर प्रदेश के डीजीपी का नया फरमान अब 100 नंबर के स्थान पर 112 का प्रयोग होगा

पुलिस हेल्पलाइन का नया नंबर 112 आगामी 26 अक्टूबर से प्रभाव में आ जाएगा

                        



* आम नागरिकों में 112 की पहचान होने तक 100  नंबर की कॉल भी प्राप्त की जाएंगी





लखनऊ 20 अक्टूबर 2019


            उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अपने कार्यालय के पत्रांक यूपी 100 - 19 (06) / 2016 / 8535 ---20 अक्टूबर 2019 के अनुपालनार्थ प्रदेश के सभी आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया है कि आगामी 26 अक्टूबर से पुलिस हेल्पलाइन 100 नंबर के स्थान पर 112 नंबर प्रभाव में आ जाएगा ।

                     

100 नंबर को 112 में परिवर्तित करना

 दिनांक 26 - 10 - 2019 से पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन 100 नंबर को 112 में परिवर्तित कर दिया जाएगा । 


श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय ने अपने आदेश में बताया कि उल्लेखनीय है कि 112 नंबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आपातकालीन हेल्पलाइन के रूप में पहले से ही स्थापित है । इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा उक्त 112 नंबर पूरे देश में पुलिस हेल्पलाइन के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया । जिसमें चरण वार प्रत्येक प्रांत के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है ।

                    
उक्त क्रम में इस प्रदेश के अंतर्गत अब नागरिकों द्वारा 112 नंबर डायल कर आकस्मिक पुलिस आपातकालीन सहायता प्राप्त कर सकते हैं 112 नंबर तकनीकी रूप से अधिक उन्नत है तथा इसे डायल कर पुलिस फायर एंबुलेंस जीवन रक्षक एजेंसियां (एसडीआरएफ) की सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी ।

पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 को 112 में परिवर्तित किए जाने से प्रत्येक नागरिक की कॉल पर अविलंब सहायता उपलब्ध होने के साथ-साथ सूचित प्रकरण को विधिक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा । 


नागरिकों को 112 के बारे में परिचित होने में समय लगेगा । इसलिए 100 नंबर मिलाने पर भी यथावत कॉल मिलेगा और प्रतिक्रिया होगी । 
            

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में डीजीपी महोदय ने सभी से अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश वासियों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराए जाने के क्रम में उक्त हेल्पलाइन परिवर्तन एवं इसके कारण होने वाले तत्कालीन एवं दीर्घकालिक परिवर्तन का प्रचार प्रसार अपने पर्यवेक्षण आधीन जनपदों में कराते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का कष्ट करें । 



सलाम खाकी न्यूज एवं मासिक पत्रिका के झिंझाना पत्रकार अफजाल के साथ समाचार सम्पादक की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment