Advertisement

सहारनपुर की गंगोह विधान सभा सीट पर भाजपा बामुश्किल बचा पाई अपनी नाक , देखे कैसे

कांग्रेस प्रत्याशी ने कई राउंड में भाजपा को दिलाए पसीने भाजपा प्रत्याशी कुल 5 हजार 3 सौ मतों से जीते


गंगोह (सहारनपुर) 24 अक्टूबर 2019

               उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव की सभी 11 सीटों के मतदान हुए थे जिनकी आज मतगणना का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है ।   सहारनपुर की गंगोह विधानसभा उपचुनाव के परिणाम की बात करे तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी कीरत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार नोमान मसूद को करीब 5362 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। इस जीत से भाजपा केवल अपने नाक ही बमुश्किल बचाए पाई है वरना काउंटिंग के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू से लेकर मतगणना के आगे तक पसीने दिलवाए रखें ।



31 राउंड की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी के चौधरी किरत सिंह को कुल 68237 वोट, कांग्रेस के नोमान मसूद को 62875 वोट और समाजवादी पार्टी के चौधरी इंदरसेन को 57352 तथा बहुजन समाज पार्टी के चौधरी इरशाद को 32000 269 वोट मिले हैं । कुल 224478 वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चौधरी कीरत सिंह ने 5362 वोटों से जीत हासिल की है। कुछ लोगों का कहना था है कि भाजपा प्रत्याशी बाहर का कैंडिडेट होने की वजह से स्थानीय वोटरों ने उसे स्वीकार नहीं किया । दूसरी ओर स्थानीय भाजपा की भीतरी घात ने ही भाजपा प्रत्याशी को मात्र 5362 वोटों से ही जीत दिलाने का काम किया । 

सलाम खाकी‌ न्यूज से झिंझाना ( शामली ) रिपोर्टर अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment