Advertisement

कानपुर में महिलाओं की संस्था द्वारा विकलांग बच्चों के साथ किस तरह मनाया गया बाल दिवस

सामाजिक संस्था के सदस्यों द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया बाल दिवस 





कानपुर नगर
All india women's conference (AIWC)

 विष्णुपुरी ब्रांच ने आज  दिनांक 18 Nov को बिठूर स्थित "ज्योति मूक बधिर विद्यालय" में विशेष सहायता प्राप्त बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया।
Aiwc ने  विद्यालय के सभी 200 बच्चों कादोपहर के भोजन की व्यवस्था की।

साथ ही सभी मेंबर्स उनके विद्यालय में पिकनिक का मज़ा लिया।

सभी मेम्वेर्स एक साथ बस में अंताक्षरी खेलते हुए विद्यालय तक पहुँचे ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय केविशेष सहायता प्राप्त  बच्चों ने मंत्रमुग्द करने वाले  प्रदर्शन दिये,  मेंबर्स के लिए अनेक खेलो जैसे होप्ला ,म्युजिकल कुर्सी  का आयोजन भी किया गया ।

अध्यक्ष अंजू गर्ग, सचिव सोनिया भाटिया कोषाध्यक्ष सविता श्रीवास्तव  के साथ ललिता, कविता, अमिता ,मीरा, रचना,पूजा,मीना,रेणु,अनुजा,रेखा आदि सदस्यों ने बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और आगे भी विद्यालय को सहयोग देने का संकल्प लिया।

   संस्था की अध्यक्ष अंजू गर्ग ने कहा मेरी संस्था के सभी सदस्य समाज मे दुखी और जरूरत मंदो की सदा मदद करती रहेगी और संस्धा उनी सदैव सहायता करने मे तत्पर रहेगी।


सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment