Advertisement

ललितपुर के मंडावरा में वन धन योजना की कार्यशाला का आयोजन ,

प्रधानमंत्री वन धन योजना की कार्यशाला का हुआ आयोजन


वन संपदा का सही मूल्य तय करना ही कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य


वनक्षेत्र में रहने वाले गरीब होंगे लाभान्वित



ललितपुर (उ०प्र०) 11 दिसम्बर 2019

           वनक्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को उनके द्वारा एकत्रित की जाने वाली वन संपदा का सही व् उचित मूल्य दिलाने व् जड़ीबूटियों की पहचान व् उपयोग हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से तहसील मड़ावरा के व्लाक परिसर में वन निगम के तत्वाधान में प्रधानमंत्री वन धन योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी ललितपुर योगेश कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।

         मड़ावरा में आयोजित की गयी कार्यशाला में पधारे जिलाधिकारी व् अन्य अधिकारिगणों ने परिसर में ही स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मारक पर पुष्प अर्पण कर नमन किया ततपश्चात वन निगम द्वारा वन धन योजना के तहत लगाये गए स्टालों का अवलोकन करते हुए स्टालों पर उपलब्ध सामग्री का अवलोकन किया व् वन संपदा से निर्मित उत्पादों के उपयोग के विषय में संचालकों से जानकारी लेते हुए प्रोत्साहित किया ततपश्चात कार्यशाला के शुभारंभ के पूर्व उपस्तिथ अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों व् पत्रकार बन्धुओं ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण किया गया ।

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आदिवासी जनजाति क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए यह योजना लायी है यह योजनायें बहुत गहन मंथन के उपरांत लागु की जातीं हैं इस अति महत्वाकांक्षी योजना से आर्थिक उन्नति तो होगी ही साथ ही इसका उद्देश्य पिछड़े वनक्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को स्वावलंबी व् सशक्त बनाना है

 इस योजना में कार्यकर्ता को माल कैसे बनाना है कहाँ बेचना है यह शासन द्वारा बताया जायेगा साथ ही वन संपदा का मूल्य मानक के अनुरूप हितग्राही को प्राप्त कराया जायेगा यह जिला वन उपज के मामले में पहले नम्बर पर आता है तभी प्रधानमंत्री जी ने इस योजना को सबसे पहले जनपद ललितपुर में लागू किया गया है
  कार्यशाला के विषय में जानकारी  देते हुए अधिकारी टी एल राजन ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा लागु की जा रही प्रधानमंत्री वन धन योजना का मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्र में पायी जाने बाली अमूल्य संपदा को एकत्रित करना इस विशेष कार्य को करने के हेतु वन क्षेत्र में निवासरत लोगों का सहयोग लिया जायेगा

 जिससे उन्हें आर्थिक लाभ हो और वह उन्नति कर सकें उन्होंने बताया कि मड़ावरा क्षेत्र में 15 समूह बनाये गए हैं जिसके तहत लोग अपने घर पर बैठकर लाखों रूपये की कमाई कर सकेंगे प्रत्येक समूह को शासन द्वारा एक लाख पचास हजार रूपये प्रतिवर्ष मदद करेगा अगर लोग जिम्मेदारी व् ईमानदारी से यह कार्य करेंगे तो अच्छी आय अर्जित कर लेंगे इसका उद्देश्य आपको उद्यमी बनाना है

ब्लाक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने उपस्तिथ क्षेत्रीय लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जो भी जानकारी वन विभाग या शासन के अधिकारी गणों द्वारा दी जा रही है उसका बेहतर ढंग से अनुपालन कर लाभ उठायें इस योजना का उद्देश्य वनक्षेत्र के ग्रामीणों को आर्थिक लाभ प्रदान करते हुए सशक्त बनाना है इस दौरान बुंदेलखंड सेवा संस्थान के संचालक बासुदेव,ग्राम प्रधान उल्दना जगदीश यादव,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मड़ावरा राकेश सोनी आदि ने भी संबोधित कर अधिकारियों व् शासन के प्रति आभार जताया।ईस दौरान कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मड़ावरा,उपजिलाधिकारी महरौनी,जिलासूचना अधिकारी,डी एफ ओ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


 सलाम खाकी ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment