Advertisement

शामली पुलिस की सराहना : फ्रोड ट्रांजक्शन से निकलवाये गये रूपये , वापस कराये साइबर सैल शामली ने , रूपये पाकर खुश हुआ वादी , शामली पुलिस को दिया धन्यवाद

बहनोई के गाजियाबाद बैंक खाते से फ्रोड कर साफ कर दिये थे 1.40 लाख रुपए




दो‌ दिन के अन्दर शामली की साइबर पुलिस ने खाते मे वापिस कराये सभी एक लाख 40 हजार रूपये







प्रेस नोट साइबर सेल /थाना आदर्शमण्डी शामली


         बैक खाता से धोखाधडी कर ऑनलाइन ट्रांजिक्शन के माध्यम से निकाले गये 1.40 लाख रूपये की बरामदगी के सम्बन्ध मे आवेदक रविकान्त शर्मा पुत्र श्री ब्रजमोहन शर्मा नि0 ग्राम भाज्जू थाना बाबरी जनपद शामली मो0न0 7895808285 ने सूचना दी कि मेरे जीजा श्री अमित शर्मा नि0 बनहेडा देबबन्द जिला सहारनपुर का खाता इन्डसइन बैक गाजियाबाद में है। जिनके खाते से दिनांक 04-12-2019 को अवैध निकासी के माध्यम से 1.40लाख रूपये धोखाधडी से निकाल लिये गये। जबकि उसके जीजा के द्वारा किसी भी व्यक्ति को अपने बैक खाता की सूचना शेयर नही की।

         रविकान्त के द्वारा पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल से की गयी । पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करने के लिये प्रभारी साइबर सेल कर्मवीर सिह को दी गयी । साइबर सेल के सीसीओ नितिन त्यागी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुय एनपीसीआई और पीओएस से सम्पर्क कर आवेदक के जीजा के खाते से निकाली गयी धनराशि 1.40 लाख रूपये को आवेदक रविकान्त के जीजा के बैक खाता में रिफण्ड कराया गया है । जिसकी पुष्टि आवेदक रविकान्त के द्वारा की गयी है। आवेदक रविकान्त के द्वारा साइबर सेल के इस सराहनीय कार्य की सराहना की गयी है ।


      साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी के लिए आवश्यक दिशा - निर्देश


किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक खाता एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का नंबर सीवीवी नंबर इत्यादि शेयर ना करें


एटीएम एटीएम को प्रयोग करते समय एटीएम कार्ड इंसर्ट से लौट कर यह जांच लें कि कहीं कोई स्कीमर डिवाइस तो नहीं लगाया गया है


एटीएम पिन कोड हमेशा छुपाकर ही डालें


पीओएस कार्ड सेव करते समय व पिन डालते समय उचित सावधानी बरतें


यदि संभव हो सके तो एटीएम  व पी ओ एस से ट्रांजैक्शन करने के बाद अपने एटीएम का पिन चेंज करें।


धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन होने की स्थिति में तत्काल साइबर सेल को सूचना दें


एटीएम कार्ड को कभी भी किसी के कहने पर ना ही तोड़े और ना ही फेंके।


जनहित में जारी साइबर सेल शामली
उ0नि0 कर्मवीर सिह प्रभारी साइबर सेल शामली
सीसीओ नितिन त्यागी साइबर सेल शामली
एमसीसीओ ममता मावी



सलाम खाकी न्यूज शामली से पत्रकार अजय कुमार बावरा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment