Advertisement

शासन के निर्देशों के पालनार्थ शामली में पीवीआर गाड़ी पर महिला पुलिस की तैनाती कर एडिशनल एसपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

  • शासन के निर्देशानुसार पीआरवी 112 पर महिला पुलिस की हुई तैनाती





* महिलाओं के सशक्तिकरण के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा मे शासन द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम



शामली ( उत्तर प्रदेश ) :- 15 दिसम्बर 2019


महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के मद्देनजर प्रदेश में संचालित 112 की पी0आर0वी गाड़ियों पर महिला कर्मियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया था । जिसके अनुपालन में जनपद शामली में तीन पी0आर0वी0 वाहनों पर महिला कर्मियों की नियुक्ति की गई । जिन्हें आज दिनांक 15 दिसम्बर को  उनको विधिवत ड्यूटी हेतु रवाना किया गया ।

इन गाड़ियों को अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाईन से रवाना किया गया । पी0आर0वी की गाड़ियां आवश्यकतानुसार महिलाओं को सहायता प्रदान करेंगी और रात्रि में अकेले/साधन उपलब्ध न मिलने की दिशा में उनको घर तक पहुंचाने में सहयोग करेंगी ।



सलाम खाकी न्यूज शामली से पत्रकार अजय बावरा की रिपोर्ट 

1 comment: