Advertisement

शामली की तहसील ऊन मे तैनात एसडीएम गौरव सौगरवाल का तबादला रूकवाने को आगे आये सामजिक / गैर सामाजिक संगठन , मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दे रहे ज्ञापन

ऊन एसडीएम गौरव सौगरवाल का तबादला हुआ गोरखपुर




झिंझाना (शामली) 21 जनवरी 2020

      उत्तर प्रदेश शासन ने शामली की ऊन तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी गौरव सौगरवाल का  तबादला गोरखपुर किया हुआ है । जैसेे ही  तबादले की सूचना पिछले 2 दिनों से आम जनमानस को मिली तो मानो बहुत दुख: पहुंचा हो ।

        कारण यह है कि एसडीएम गौरव सोगरवाल वास्तव में एक खुश दिल , व्यवहार कुशल और काम करने व करवाने वाले व्यक्ति माने जाते है ।‌ आमजनों को अपने - अपने कार्यों की उनसे बहुत कुछ उम्मीदे है ।‌ काफी लोगों की उम्मीदे पूरी हो भी चुकी है ।

            सामाजिक गैर सामाजिक संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन में कहा है कि एसडीएम गौरव सौगरवाल कुशल और व्यवहारिक व्यक्ति हैं । बेहतर तरीकों से लोगो के कार्य करवा रहे है । दुसरे अभी कुल छः माह ही ऊन मे तैनाती को हुए है ।‌ इसलिए जनहित में एसडीएम साहब का तबादला रोका जाना आवश्यक है । 

       नगर पंचायत ऊन के पत्र मे अध्यक्ष समेत सभी सभासदो व अन्य काफी लोगो के हस्ताक्षर है। खोडसमा के ग्राम प्रधान के पत्र मे भी सदस्यों के हस्ताक्षर है । तहसील ऊन विकास संघर्ष समित
 , राष्ट्रीय पंचायत राज ग्राम प्रधान संगठन के राममेहर ऊर्फ पप्पू , भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव जावेद तोमर , ढिंढाली गांव के प्रधान नरेन्द्र कुमार के पत्र मे भी काफी लोगो के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम गौरव सौगरवाल को सौंपे गये है ।‌ 




सलाम खाकी ऊन ( शामली ) से विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment