Advertisement

शामली में तैनात सिपाही की मेरठ में गोली मारकर हत्या , छुट्टी पर अपने घर मेरठ गया हुआ था सिपाही

आज मंगलवार की सुबह अपने घर से खेतों पर देवताओं के दर्शनार्थ गया था कि वही किसी अज्ञात ने सर में गोली मारकर कर दी‌ हत्या 






* अपनी पत्नी के साथ तलाक को लेकर आज मेरठ कोर्ट में फैसला था


* जिसके लिए वह घर से निकल कर पहले खेतों पर गया और फिर मेरठ कोर्ट जाना था 



मवाना ( मेरठ ) उ०प्र० 28 जनवरी 2020


               मेरठ जनपद के गांव खेड़ी मनिहार का निवासी आशीष राणा उत्तर प्रदेश पुलिस में 2011 का सिपाही था । अभी वह शामली पुलिस में तैनात था जहां से वह 3 दिन की छुट्टी लेकर मेरठ के अपने गांव में आया हुआ था कि पत्नि के साथ चल रहे विवाद के मामले मे तलाक को लेकर आज मेरठ कोर्ट मे फाइनल फैसला होना था कि गांव से सुबह मेरठ जाने को तैयार ही था कि उससे पहले देवताओं के दर्शनार्थ अपने खेतों मे चला गया कि वहा किसी अज्ञात ने सर मे गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है आजाद सिपाही के परिजनों में कोहराम मचा है ।  

               जानकारी मिली है कि मेरठ जिले के थाना मवाना से सटे गांव खेड़ी मनिहार निवासी आशीष सन् 2011 के बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था । उन्नाव में ट्रेनिंग करने के बाद वह एटीएस में शामिल हो गया था फिर अब कुछ दिन पहले शामली जनपद में पुलिस लाइन में उसे तैनाती मिली थी । बताया गया कि पुलिस लाइन से आशीष राणा की ड्यूटी वीआईपी सुरक्षा में प्रदेश केबिनेट मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में लगी थी , हालाकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है हां इतना जरूर है कि आशीष 3 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मेरठ जनपद के मवाना के गांव खेड़ी मनिहार में आया था ।‌
 
मालूम हुआ है किसका पिछले 3 साल से पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा था । आशीष की ससुराल भी मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के गांव भराला में थी । यह मामला भी मेरठ कोर्ट में विचाराधीन था ।‌ दोनों के बीच संबंध वैचारिक संबंध ना मिल पाने के कारण उसका तलाक तय हो चुका था और इस तलाक के लिए आज मेरठ में कोर्ट जाना था मालूम है कि यह तलाक 22 लाख रुपए इस परिवार को देने पड़े थे । जहां आज मेरठ में तलाक के इस मामले पर कोर्ट की मोहर लगनी थी । मगर शायद प्रभु को कुछ और ही मंजूर था कि आज आशीष की हत्या हो गई । 

                 मवाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिपाई की हत्या नहीं आत्महत्या है और फिलहाल किसी की तरफ से कोई तहरीर ना आने की वजह से मामला दर्ज नहीं हुआ है ।‌
                          
  ‌                         कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
                                    मवाना ( मेरठ )





सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment