Advertisement

शिकंजा ऑपरेशन चलाकर मैनपुरी पुलिस अधीक्षक का बड़ा धमाका , 15000 का इनामी समेत 24 घंटे में 64 गिरफ्तार , जनपद पुलिस की बडी कामयाबी

जनपद मैनपुरी के सभी 13 थानों में थाना घिरोर पहले नंबर पर





दूसरे नंबर पर रहा थाना बेवर





मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ) 16 फरवरी 2020



               जनपद मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा 15 फरवरी से 16 फरवरी तक  जनपद मे अपराधियों के खिलाफ 24 घंटे का एक बड़ा अभियान "शिकंजा ऑपरेशन"  चलाया । इस  अभियान में जनपद के सभी थानों नेे बढ - चढ कर हिस्सा लिया ।‌

       पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए 24 घंटे के इस ऑपरेशन में सभी 13 थानों में से 64 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । जिसमें पहले नंबर पर थाना घिरोर और दूसरे नंबर पर थाना बेवर रहा । थाना घिरोर से 10 तथा बेवर थाने से 9 अपराधी गिरफ्तार किये गये ।

करहल थाने की पुलिस ने भी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमे एक बदमाश 15 हजार का ईनामी बदमाश है ।   

   जनपद मैनपुरी के सभी थानों से गिरफ्तार कियेे गए बदमाशों की संख्या इस प्रकार है । 

थाना घिरोर 10 ,  थाना बेवर - 9 , थाना कोतवाली - 7 , थाना औछा - 06  , थाना किशनी - 6 , थाना भौगाव - 05 , थाना कुरावली - 05 , थाना कुर्रा - 04 , थाना बरनाहल - 04 , थाना एलाऊ - 03 , थाना करहल - 02 , थाना बिछवा - 02 , थाना दन्नाहार - 01 

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अजय कुमार पांडे का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 64 अभियुक्तों में 10 अभियुक्त वे है जिनके खिलाफ कोर्ट नें गैर जमानती वारंट किये हुए है । पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पूरे जनपद मैनपुरी में बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है ।




सलाम खाकी मुख्यालय दिल्ली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

         
         

No comments:

Post a Comment