Advertisement

हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज जेल से रिहा हुए कैराना विधायक नाहिद हसन , जेल से निकलते ही समर्थकों ने खुशी - खुशी उठा लिया कंधों पर

आज गुरूवार को सपा विधायक नाहिद हसन की मुजफ्फरनगर जेल से हुई रिहाई




कैराना विधायक नाहिद हसन को 11 फरवरी मे हाईकोर्ट से मिली थी जमानत




  मुख्यालय दिल्ली 13 फरवरी 2020   


 प्रयागराज उच्च न्यायालय ने 11 फरवरी को कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत मंजूर करते हुए रिहा करने के आदेश दिए थे । उसी क्रम में विधायक नाहिद हसन को मुजफ्फरनगर जेल से आज गुरुवार को रिहा कर दिया है जेल से बाहर आते ही उनके प्रशंसकों ने खुशी-खुशी उन्हें कंधे पर उठा लिया ।
         
         करीब एक वर्ष पूर्व कैराना कोतवाली मे दर्ज जमीन की धोखाधड़ी के मामले में कैराना सपा विधायक नाहिद हसन की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 20 दिन पूर्व जमानत खारिज कर दी थी । इसी वजह से सपा विधायक नाहिद हसन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया था ।

     प्रयागराज हाईकोर्ट ने सपा विधायक नाहिद हसन को राहत देते हुए जमानत मंजूर कर ली । जिसके बाद मुज़फ्फरनगर जेल से नाहिद हसन को आज गुरूवार में जेल से रिहा कर दिया है । 
 जमानत होते ही विधायक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी ।‌ विधायक के समर्थक गण तभी से एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे है ।‌


सलाम खाकी मुख्यालय से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment