Advertisement

ललितपुर न्यूज़ - सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में बारहवें तीर्थंकर देवाधिदेव वासुपूज्य स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए।

प्रथम बालयति तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य स्वामी के जन्मोत्सव पर किया मिष्ठान वितरण



जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया

ललितपुर (उ०प्र०) 22-2-2020


              सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में बारहवें तीर्थंकर देवाधिदेव वासुपूज्य स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गए। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में पुजारी शिखरचंद जैन, कस्बे के वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में अनिल कुमार जैन एवं पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चौधरी चक्रेश जैन के नेतृत्व में महामस्तकाभिषेक शांतिधारा के बाद भगवान वासुपूज्य स्वामी की विशेष पूजा अर्चना के साथ जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया गया।


 जिसमें पालना झूला का कार्यक्रम दर्शनीय रहा। इस मौके पर वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर समिति के तत्वाधान में मूलनायक भगवान के जन्मोत्सव पर कस्बे के नए बस स्टैंड पर मिष्ठान वितरण किया गया। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने बताया बारहवें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का जन्म चम्पापुर में इक्ष्वाकु वंश के महान राजा वासुपूज्य की पत्नी जया देवी के गर्भ से फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शतभिषा नक्षत्र में हुआ था। इनके शरीर का वर्ण लाल था। वासुपूज्य जन्म से ही वैरागी थे, इसलिए इन्होने वैवाहिक प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया। राजपद से इंकार कर, साधारण जीवन व्यतीत किया। एक माह की छदमस्थ साधना द्वारा माघ शुक्ल द्वितीय को ‘केवली’ उपाधि प्राप्त की। मनोहर उद्यान में भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी के दिन चौरानवे मुनियों के साथ भगवान वासुपूज्य स्वामी को मोक्ष प्राप्त हुआ था।

और वह प्रथम बालयति तीर्थंकर कहलाये। प्रभु वासुपूज्य स्वामी हिंसा के निंदक थे। उनका मानना था कि अपने स्वार्थ के लिए अनेकों मूक पशुओं की बलि चढ़ाना अज्ञानपूर्ण एवं क्रूरतापूर्ण कार्य है, यह प्रतिबन्ध होना चाहिए। ईश्वर इस हिंसक कार्य से खुश नहीं होते क्योंकि ईश्वर तो प्रेम प्रवाह से प्रसन्न होते हैं, न कि रक्त प्रवाह से। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र कुमार कपिल मोदी, अशोक कुमार प्रवीन जैन, पुष्पेंद्र कुमार श्रीपाल जैन, अनिल कुमार अंजेश जैन, विजय कुमार सुशील मोदी, प्रदीप अधिवक्ता विकास पवा,

 चक्रेश कुमार स्वतंत्र जैन, वीरेंद्र कुमार सुरेंद्र जैन, हितेन्द्र कुमार प्रीतेश पवैया, अरविन्द कुमार राजीव जैन, जितेन्द्र कुमार नीलेश जैन, कमलेश कुमार विनय जैन, आदेश कुमार सिद्ध जैन, श्रेयांस कुमार अर्पण जैन, राजेंद्र कुमार सुधीर जैन, अजय कुमार अमन जैन, मनीष कुमार पारस जैन आदि का सहयोग रहा। अंत में पंकज भंडारी ने सभी का आभार व्यक्त  किया।

सलाम खाकी ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment