Advertisement

एस यु सी आई,पार्टी के कार्य कर्ता के द्वारा धिक्कार मार्च जुलूस निकाला गया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।


दिल्ली साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आज एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ओर से मोतीझील स्थित पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कल्याणी चौक पर सभा में तब्दील हो गया।

   सभा को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव अर्जुन कुमार ने कहा कि

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा एवं आरएसएस पूरी तरह जिम्मेदार है। हिंसा के कारण दर्जनों निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है एवं सैकड़ों घायल है एवं करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे स्तर के नेता तक लगातार

सांप्रदायिक विभाजनकारी एवं भड़काऊ बयान देते रहे। यहां तक कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कानून एवं लोकतंत्र को धत्ता बताते हुए सीएए-एनआरसी को लेकर चल रहे आंदोलन को 3 दिनों के अंदर खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया।जब आंदोलनकारियों ने इस

चेतावनी को खारिज कर दिया तो केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा नियंत्रित पुलिस प्रशासन से समर्थन और शाह पाकर 'जय श्रीराम' व 'हिंदुस्तान हिंदुओं का' जैसे नारों के साथ हमला शुरू कर दिया। फिर दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने गर्व के साथ घोषणा की कि उनका

मिशन प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने में सफल रहा है। साफ जाहिर है कि इस बर्बर अपराध के लिए भाजपा आर एस एस और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, जेएनयू के छात्रों पर हमला करने

वाले और यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोगों की हत्या करने वालों का तो अब तक पता लगाया नहीं गया है और नहीं किसी को दंडित किया गया है। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमिटी सदस्य तारकेश्वर गिरी ने कहा कि पाकिस्तान एक इस्लामिक कट्टरपंथी राज्य हैं। वह

अमेरिकी साम्राज्यवादी शासकों के आशीर्वाद से आतंकवादियों के लिए एक स्वर्ग है।धिक्कार मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला कमिटी सदस्य काशीनाथ सहनी, शिव कुमार, साधना झा,मो0असलम,कालिकांत झा,रिंकी कुमारी, एवम मो0 कलाम आदि कर रहे थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकरगिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment