Advertisement

ललितपुर न्यूज : लोधी महासभा की‌ बैठक मे तय हो गया कि अवन्ति बाई का बलिदान दिवस 20 मार्च को समपन्न होगा

लोधी महासभा की बैठक सम्पन्न हुई, अवंतिबाई के बलिदान दिवस पर होगा 20 मार्च को माल्यार्पण



ललितपुर ( उ०प्र०) 18 मार्च 2020

           आज अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा, स्वामी ब्रह्मानन्द विग्रेड व विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के वलिदान दिवस को लेकर कोतवाली के सामने कंपनीबाग परिषर में बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें बताया गया है कि तुवन मंदिर के सामने अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का वलिदान दिवस व स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने तैयारियों को लेकर बारी बारी से विचार विमर्श किये, और निर्णय लिया कि कोरोना/महामारी जैसे वायरल के चलते आपातकालीन स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सांकेतिक रूप से महारानी साहिब का माल्यार्पण करके मनाया जाएगा।

मालार्पण कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे होगा। इस मौके पर डॉ अरिमर्दन सिंह, जिलाध्यक्ष भरत सिंह, स्वामी ब्रह्मानंद विग्रेड संरक्षक व विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद जिलाध्यक्ष एड मुकेश कुमार सिंह लोधी करमरा, एड जगभान सिंह राजपूत सैदपुर, महामंत्री धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, जिला पंचायत सदस्य रहीश राजपूत, शिक्षक इंद्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष एड शशिकान्त सिंह, उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह,


 देवेंद्र सिंह बरौदिया, एड अनुराग सिंह, देव् सिंह महेशपुरा, पुष्पेंद्र सिंह बिल्ला, राघवेंद्र सिंह गोरा, भरत सिंह, बलराम सिंह, जयहिंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजकुमार, यशवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलराम सिंह जरया, वीकेश, कृपाल सिंह, प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह सैदपुर, जगदेव सिंह के अलावा तमाम सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे, और बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री धनीराम सिंह राजपूत करौंदा ने क्या और शिक्षक इंद्रपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment