Advertisement

लाजवाब मिसाल बन चुके हैं पुलिस के अफ़सर और पुलिस के जवान



ऐ इन्सानियत तुझे हमारा सलाम जिस तरह हमारे वतन हिन्दुस्तान मैं हालात चल रहे हैं अफरा तफरी मची हुई है लोग अपने घरों मैं बैठें हैं

ऎसे मैं हमारी पुलिस जिसको जितनी दुआ दी जाये कम है क्या लाजवाब मिसाल बन चुके हैं पुलिस के अफ़सर और पुलिस के जवान

जैसे हम एलक्ट्रोनिक मीडिया पर देख रहे ये तो इतिहास बन जायेगा पुलिस के अफ़सर ऎसे ख़िदमात दे रहे हैं मानो हम सब देश वासी

आपस मैं परिवार हैं सबसे बड़ी बात बरेली मैं एक ख़वातीन तमन्ना अली जब घर अकेली थी और उस ख़वातीन को 9 महीने पूरे होने पर

उसे हॉस्पिटल जाना था उस वक़्त पुलिस के अफसरों और जवान की मदद से हॉस्पिटल गयीं और एक बेटा हुआ उस ख़वातीन का शौहर

नोएडा दिल्ली मैं थे उनको भी पुलिस ने अपने प्रयासों से बुला लिया इसी तरह लखनऊ मैं एक बुज़ुर्ग को दवाई की ज़रूरत हुई तो वहाँ के

एडिशनल ए सी पी साहब खुद मेडिकल से दवाई खरीद कर आपके घर देकर आये क्या दुआएँ पायी ए सी पी साहब ने जिसकी ज़रूरत

खुश नसीब लोगों को होती है और जब मज़दूर अपने अपने घर लौट रहे हैं सभी साधन इस वक़्त लोक डाउन की वजह से बंद हैं लोग

पैदल ही अपना सफ़र तय कर रहे हैं बेसहारा रोड पर ज़िन्दिगी बसर करने वाले लोग जिनको खाने की सख्त ज़रूरत थी ऎसे मैं फ़क़त

पुलिस उनका खाने का जगह जगह इन्तेज़ाम कर रहे हैं ये बहुत बड़ी बात है पुलिस खुद खाना बना कर लोगों और ज़रूरत मन्द तक पहुँचा

रहे हैं ये सब मिसाल है लोग अपने घर मैं रहकर अपनी जान बचा रहे हैं ऐसे मैं पुलिस डॉक्टर्स सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह नहीं

करते हुऐ हमारी जान की फ़िक्र मैं लगे हुऐ ऐ प्यारे वतन दिल से सलाम ऎसे भाई हमारे हमें हमदर्दी दे रहे हैं जो दुनिया की मिसाल है

और हर तरह की मदद के लिये भी नहीं पीछे हट रहे हैं हमें फ़ख्र हमारे देश पर हम हिन्दुस्तानी हैं जो अपने देश के लिये जीते हैं

हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद ज़िन्दाबाद हमें नाज़ है हम हिफाज़त से हैं इन्ही लोगों की वजह से मेरी दिली दुआ पुलिस डॉक्टर्स सफाई महकमें को

 के जो हमारी फ़िक्र कर रहे है जय हिन्द जय भारत


खालिद खान
दुखियोँ का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव समाज सेवी

No comments:

Post a Comment