Advertisement

ललितपुर न्यूज : विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन देखे कैसे संपन्न हुआ

पं डी पी रावत विद्यालय के वार्षिकोत्सव में देशभक्ति कें गीत डाँस पर झूमें अभिवावक गण




पढाई के साथ - साथ बच्चों में संस्कार भी होना जरुरी : विधायक


 ललितपुर उत्तर प्रदेश 8 मार्च 2020

 आज कस्बे के पं० डी पी रावत कोएड पब्लिक जूनियर हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का अनावरण किया गया व दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर सदर विधायक द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी । उपरांत सरस्वती वन्दना विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुत की गयी व उपस्थित अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया ।

इसके उपरांत कई देशभक्ति गीतों व नाटकों का भी मंचन किया । कई मंचनों के दौरान जूता हैं जापानी, फिर भी दिल हैं हिन्दुस्तानी .मुझ सें ना रूठों राधा मुह  मोड कें ना जाओं, ओं राधा दिल तोड कें ना जाओं,छोटी सी प्यारी सी आयी कोई परी,सफाई,बालिका शिक्षा, साक्षरता व भ्रूण हत्या के कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों को जागरुक भी किया गया । अपने उदबोधन में सदर विधायक ने कहा कि आज मैने स्वयं मंचन के माध्यम से छात्र / छात्राओं की प्रतिभा को देखा यह विद्यालय परिवार निश्चित रूप से अपने दायित्व का निर्वाह पूर्णरुपेण कर रहा है ।

 इसके उपरांत पूर्व की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने बाली छात्राओं को सदर विधायक व उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम के मंचन के दौरान छात्र/ छात्राओं के मंचन पर श्रोताओं द्वारा खूब सराहना की गयी । विशेष रुप से अमर शहीद महान क्रांतिकारी भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरू के फांसी के नाट्य मंचन को देखकर सभी श्रोताओं की आंखे भर आयी व इसमें अभिनय करने वालों का अभिनय , भाव भंगिमा व कास्टिंग बहुत ही शानदार रही जो कि श्रोताओं में चर्चा का विषय रही ।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहावेन्द्र सिंह गहरवार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बानपुर अरुण द्विवेदी,देवेन्द्र कुमार गुप्ता, रवीन्द्र नामदेव पं० बृजेश चतुर्वेदी,पं० सुबोध रावत,व्यापार मण्डल नगराध्यक्ष प्रमोद कुमार सर्राफ,डा० अवधेश सिंह,फीरोज खां मंसूरी,अशोक साहू, ,डा० अमित भट्ट,विश्वजीत सिंह गौर,अशोक साहू, एस आई राजेन्द्र बाबू,सत्यपाल सिंह,संदीप दुबे,बृजेश श्रीवास्तव,दीपक गौर,प्रमोद श्रीवास्तव,राजबहादुर परमार,सुनील यादव,शैलू राजा,अतीक खाँ,रामदयाल पाह,शुभम चौरसिया, प्रासू जैन,अमित राजौरिया,अंकुल ठाकुर,शक्ति सोनी,नवीन चौरसिया,सहीद मंसूरी,दिलीप सिंह,सुरेश कक्का,कमल सिंह,दिग्विजय झां,व बड़ी संख्या में माताऐं,बहनें ,प्रबन्धक सतेन्द्र रावत,प्रधानाचार्य मातादीन यादव के साथ - साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।आयोजन का सफल संचालन संयुक्त रुप से विद्यालय की छात्रा देवाज्ञा रावत व सेजल झां द्वारा किया गया एंव आभार प्रबंधक सत्येन्द्र रावत द्वारा  किया गया।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से  पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment