Advertisement

ललितपुर न्यूज : निरंकारी चेरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

              "रक्तदान बचाये जान"


रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य:  रामरतन कुशवाहा



रक्तदान शिविर में कुल 48 लोगों ने किया रक्तदान

निरंकारी मिशन द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन



ललितपुर उत्तर प्रदेश 8 मार्च 2020

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन
शाखा ललितपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक परिसर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एवं श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक महात्मा अमान साहू ने की। इसके पूर्व रक्तदान  जागरूकता रैली का आयोजन सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज नई बस्ती से जिला चिकित्सालय तक हुआ। रक्तदान शिविर  कुल 48  लोगों ने रक्तदान किया।


संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशनशाखा ललितपुर द्वारा 
आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है। निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। रक्तदान से प्राप्त हुए रक्त से मरीज के आकस्मिक उपचार में बहुत सहायता मिलती है। समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होना बहुत जरूरी है। इससे एक ओर जहाँ रक्त संचार भी ठीक होता है वहीं दूसरी ओर जीवन दान देने का पुण्य लाभ का भी मौका मिलता है। रक्तदान बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ ने कहा कि निरंकारी मिशन मानव की भलाई के लिये निरंतर कार्य कर रहा है। रक्तदान शिविर में 48 लोगों ने रक्तदान किया है सभी रक्तदाता बधाई के पात्र हैं। शिविर में लोगों द्वारा किया गया रक्तदान जरुरतमंद लोगों की नशों में दौड़कर उन्हें जीवनदान देने का कार्य करेगा।

ऐसे शिविरों से सीख लेकर और भी लोग आगे आकर लोगों को जीवन देने में रक्तदान कर पुण्य लाभ लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखी महात्मा अमान साहू ने कहा कि मिशन मानव हित मे निरन्तर कुछ न् कुछ गतिविधियों को करता रहता है। रक्तदान शिविर, स्वचक्षता शिविर आदि जैसी गतिविधियों को कर मानव जीवन को बचाने एवं सुन्दर बनाने को प्रेरित करते हैं।


रक्तदान शिविर में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, श्रम एवं सेवा योजन राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ, नगर पालिका अध्यक्ष ललितपुर प्रतिनिधि घनश्याम साहू, बुन्देखण्ड विकास सेना अध्यक्ष हरीश कपूर टीटू, जिला पंचायत सदस्य गंधर्व बाबूजी, संतोष कुशवाहा, सयोंजक महात्मा अमान साहू, मीडिया प्रभारी मानसिंह सहित भारी संख्या में सेवा दल व महात्मा उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment