Advertisement

लखनऊ न्यूज:- लॉक डाउन में उ0प्र0 पुलिस ने 334393 का चालान एवं 20898 वाहनों को सीज करते हुए वसूला 60960384 रु0 शमन शुल्क

लॉक डाउन में उ0प्र0 पुलिस ने 334393 का चालान एवं 20898 वाहनों को सीज करते हुए वसूला 60960384 रु0 शमन शुल्क

लखनऊ:-
विश्व्यापी कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने सम्पूर्ण देश को 21 दिनों तक के लिए लॉक डाउन किया था,जिसमे कोई भी व्यक्ति वेवजह का घर से बाहर न निकलेगा अगर को अति महत्वपूर्ण कार्य से निकलता भी तो वह सोशल डिस्डेन्स का पूर्ण पालन करेगा, साथ ही मोटर वाहनों का घर से निकलना पूरी तरह से बंद था पर ये जनता है मानवता में मानती कहा जब नही मानी तो  उत्तरप्रदेश पुलिस ने इनको समझाने की बीड़ा उड़ाई और लॉक डाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई
उत्तरप्रदेश पुलिस ने अबतक पूरे प्रदेश में की गई कार्यवाही का विवरण किया इस प्रकार है
प्रदेशभर के 5422 बैरियर नाको पर पुलिस चेकिंग के दौरान अब तक 1460095 वाहनों को चेक किया जिसमे 334393 वाहनों का चालान किया गया वही 20898 वाहन सीज भी किये गए है जिन से पुलिस ने 6 करोड़ 09 लाख 60,384 रुपए का शमन शुल्क भी वसूल साथ धारा 188 के तहत 1432 केस और ईसी एक्ट के तहत 368 मुकदमे दर्ज किए।

सलाम खाकी न्यूज से प्रदेश ब्यूरो
पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment