Advertisement

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 117 वाहनों पर कार्यवाही: 89 वाहनों के चालान कर, 28 वाहन किए इंपाउंड

फतेहाबाद, 03 अप्रैल। शुक्रवार को जिला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बिना काम घुम रहे वाहन चालकों के खिलाफ सक्त 

कार्यवाही कर रही है। जिला मे हर सड़क चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान गाइड लाइनों का पालन

 कराने को पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। आज जिला पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघना करने वाले 117 वाहन चालकों के खिलाफ 

सक्त कार्रवाई करते हुए 28 वाहनों को भी इंपाउंड कर 89 वाहनों के चालान भी किये है। वही पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने 

फतेहाबाद क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डयूटी पर तैनात पुलिस जवानों को बिना कार्य के 

सड़क पर घुम रहे वाहन चालकों के खिलाफ सक्ति से कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने डयूटी पर मौजूद जवानों को भी कोरोना से स्वयं भी 

सुरक्षित रहने की प्रेरणा दी। पुलिस अधीक्षक हर रोज स्वयं पूरे जिला 

के नाका व होम शेल्डर का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं तथा लोगों को अपने घरों मे रहने की अपील कर रहे है।

No comments:

Post a Comment