Advertisement

आस्था का सैलाब : दिये ही नही जलाये बल्कि दीपावली मनाई , विश्वास के दीपक जलाकर पूरे भारत ने दिया भारत की महाशक्ति का परिचय , कोरोना रूपी अंधकार को भगाने हेतू कैसे किया प्रकाशोत्सव , देखिये अलग - अलग झलकियां

कोरोना को भगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा आहूत प्रकाशोत्सव का आयोजन




* भारत के लोगों ने श्रद्धा पूर्वक किया प्रकाश


 * श्रद्धालुओं ने कहा एक दिया देश के नाम




 सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन दिल्ली डैस्क 5 मार्च 2020 

           कोरोना के साथ चल रही भारत की जंग में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासी एकजुट दिखाई दिए ।लोगों ने श्रद्धा के साथ एक-एक दीया ही नहीं बल्कि कई कई दिए एक साथ जलाएं । इस बार भी घंटे - घडनावल और पटाखे आदि छोडे गये ।

                इससे लग रहा था कि लोगों में काफी जोश है । और वे कोरोना वायरस की इस जंग में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़े हैं । इस मामले में कहीं दिया जला गया , तो कहीं मोमबत्ती , कहीं टॉर्च , तो कहीं मोबाइल की फ्लैश ।  घरों की लाइटें  सभी लोगों ने बंद कर दी था । इतना ही नहीं लोगों ने जोश में यह भी भूल गए कि उन्हें 9 मिनट तक जलाना है ।

दिल्ली शाहदरा (निकट शाहदरा रेलवे स्टेशन )





ललितपुर उत्तर प्रदेश


मेरठ ( उ०प्र०) 
मवाना
            

मेरठ शहर  माधवपुर सैक्टर 1



  शामली (उ०प्र०)
          झिंझाना ( शामली ) 
       यहा लोगो मे इतना उत्साह देखने को मिला कि घंटे घडनावल , आतिशबाजी , फटाखे भी छोडे गये ।‌ काफी देर तक शोर शराबा होता रहा ।
               



 
ज्वालापुर ( हरिद्वार ) धीरवाली एरिया 

गाजियाबाद शहर 👇





 इस दौरान लोगों ने देेश से कोरोना वायरस भगाने की प्रार्थना अपने परम पिता परमेश्वर , अल्लाह ताल्हा , और वाहेगुरुु आदि से की  








सलाम खाकी न्यूज ओन लाइन दिल्ली डैस्क से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment