Advertisement

जनपद शामली मे पाये गये तीनो कोरोना पोजिटिव विदेशी व्यक्तियों का उपचार शुरू हुआ , झिंझाना के कोविड लेवल नम्बर वन होस्पीटल में

शुक्रवार की रात दस बजे करीब झिंझाना के कोविड लेवल 1 होस्पीटल मे पहुँचे थे पहले तीनो पोजिटिव






झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया गया था जनपद शामली का कोविड -19 का लेवल नम्बर 1 होस्पीटल

 

झिंझाना ( शामली ) 4 अप्रैल 2020

           देश मे बढते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के शामली जिला स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को जनपद के कोविड लेवल नम्बर 1 होस्पीटल के रूप मे नामित कर रक्खा है । 

       
     गत 19 मार्च 2020 को जनपद के कैराना मे एक पोजिटिव के मिलने की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा हुई थी । हालाकि वह जिला अस्पताल मे चल रहे ईलाज से बिल्कुल ठीक है । जिला अधिकारी द्वारा शुक्रवार की देर शाम द्वारा जनपद के जलालाबाद क्षेत्र से तीन लोगों के कोरोना पोजिटिव मिलने की जानकारी दी गयी थी ।‌ उक्त जानकारी दे रही है जिला शामली की जिला अधिकारी जसजीत कौर 👇


    जिला अधिकारी सुश्री जसजीत कौर के आदेश पर जांच मे कोरोना पोजिटिव निकले  मोहम्मद खालिद , शफीकुल इस्लाम ( 73 वर्ष ) निवासी गण बंगाल और आसाम का निवासी मोईनुद्दीन को झिंझाना मे नामित किये गये कोविड लेविल नम्बर 1 होस्पीटल मे शुक्रवार की देर रात भेज दिया गया है । जहा उन सभी का उपचार शुरू हो गया है । झिंझाना मे उपचार हेतू आये कोरोना पोजिटिव ये तीनो पहले  मरीज है । तीन शिफ्टो मे डाक्टर इनके उपचार मे जुट गये ।



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना मे ऊन के ‌विक्रान्त वर्मा की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment