Advertisement

मेरठ के माधवपुरम में मोदी - योगी रसोई का निरीक्षण करने पहुँचे भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

प्रतिदिन 700 से 800 लोगों को पहुँचाया जा रहा खाना 



इस कार्य मे लग रहे बूथ अध्यक्ष तक





मेरठ ( उ०प्र०) 19 अप्रैल 2020

            मेरठ कोरोनावायरस के प्रति संक्रमण के कारण पूरे देश को 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है इसी क्रम में मेरठ - हापुड लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल रविवार को मेरठ के माधवपुरम स्थित तरंग चेंबर पहुंचे , जहां उन्होंने मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र के सौजन्य से संचालित मोदी योगी रसोई का निरीक्षण किया


 निरीक्षण के दौरान सांसद ने रसोई में कार्य कर रहे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और भोजन की गुणवत्ता को भी परखा भोजन में बनी तहरी को चखने के उपरांत उसको स्वादिष्ट बताया साथ ही इस कार्य में लगे लोगों को साधुवाद दिया सांसद ने व्यवस्था को देख विधायक सोमेंद्र तोमर की जमकर प्रशंसा की भोजन में बनी ताहरी को अपने हाथ से पैक भी कराया । जिसके बाद भोजन की बड़ी गाड़ी को सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक सा डॉक्टर सामंत रोमर ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया । सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा

 आगे कहा कि विधायक सोमेंद्र तोमर द्वारा विधानसभा में कोई भूखा ना सोए इसका इसका सराहनीय प्रयास किया जा रहा है विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने बताया कि मोदी योगी रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 700 से 8000 गरीब परिवारों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है इस व्यवस्था में संगठन के मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष तक कार्यकर्ता लगे हैं 

 इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा मनीष प्रजापत मनोनीत पार्षद राजकुमार मांगलिक वीर सिंह सैनी मंडल महामंत्री हर्षित गोयल अंबेश चपराना विक्रम शर्मा दिनेश जोड़ी हरिओम अग्रवाल दिनेश सैनी अनुराग कौशिक नरेंद्र रावत संजय वर्मा पंकज गर्ग नितिन गर्ग प्रदीप चपराना हर्षित त्यागी अशोक बंसल नरेंद्र मयूर रामशरण लक्ष्य मल्होत्रा प्रदीप राजा जयवीर पहलवान राजू दूधिया आदि मौजूद रहे । 


सलाम खाकी न्यूज मेरठ से मनीष सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment