Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने एटीम लूट की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 पिस्तोल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, दो लोहे की राड़, बैटरी, गैस कट्टर, रस्सा सहित एक स्वीफ्ट गाड़ी बरामद, आरोपी न पकड़े जाते तो एटीम लूट की थी योजना, पहले भी थे कई मामलें दर्ज




फतेहाबाद पुलिस ने एटीम लूट की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,
1 पिस्तोल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, दो लोहे की राड़, बैटरी, गैस कट्टर, रस्सा सहित एक स्वीफ्ट गाड़ी बरामद,


आरोपी न पकड़े जाते तो एटीम लूट की थी योजना, पहले भी थे कई मामलें दर्ज
फतेहाबाद, 18 जून। फतेहाबाद पुलिस ने बीघड़ रोड़ टी प्वाइंट से स्वीफ्ट गाड़ी में सवार चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये 




आरोपी लूट का वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। चारों आरोपी हिसार के रहने वाले है। जिनकी पहचान अक्षय, दर्शन, आकाश व सोनू के रुप मे हुई है। मामला दर्ज कोर्ट मे पेश किए गए। जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली की चार व्यक्ति गाड़ी मे




 बैठे लूट की योजना बना रहे है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर हुड्डा सैक्टर टी प्वाईट पर एक गाड़ी में सवार चोरों आरोपियों को काबू कर लिया और उनकी




 तलासी लेने पर उनके कब्जे से 1 पिस्तोल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, दो लोहे की राड़, एक बैटरी, गैस कट्टर, रस्सा व अपराध मे प्रयुक्त एक स्वीफ्ट गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस की पुछताछ पर पता लगा कि अक्षय, दर्शन, आकाश पर 




कई मुकदमें दर्ज है। आरोपी आकाश पर 10 मुकदमें दर्ज है जिनमें 7 मुकदमें चोरी के है। आरोपी अक्षय पर चार मुकदमें दर्ज है 



जिनमे तीन चोरी व एक मुकदमा हत्या का है। दर्शन पर एक मुकदमा दर्ज है।


ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 
........

No comments:

Post a Comment