Advertisement

सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए करेंगे मैजिक शौ ,सरकार दे परमिशन या फिर अपने विभागों में दे काम ताकि कोविड़-19 का कर सके प्रचार प्रसार !




हिंदुस्तान के सबसे कम उम्र के और इंटरनेशनल अवार्ड विजेता जादूगर मनूतारा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से गुहार लगाई है एक जादूगर के पास 20 से 30 कलाकार काम करते हैं और हर किसी के परिवार में चार पांच सदस्य होते हैं यानी कि जब एक जादूगर अपना शौ लगाता है तो कम से कम 150 लोगों का खाना चलता है !


 अब वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां एक तरफ जादूगर का शो बिल्कुल बंद है तो जादूगर के साथ काम करने वाले सभी लोग भी अपने घर पर खाली बैठे हुए हैं | लॉकडाउन के समय सरकार ने बहुत से लोगों की मदद की, स्टूडेंट के लिए बहुत कुछ किया, किसानों के लिए बहुत कुछ किया, गरीबों के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन जादूगरों का कहीं पर भी कोई जिक्र नहीं किया ! 

*क्या जादूगर नही है इस देश के वासी ?
क्या जादूगर इस देश के वासी नहीं है ?   *क्या जादूगरों ने सरकार को नहीं दिया वोट ?* क्या जादूगरों ने सरकार को वोट नहीं दिया जो सरकार ने उनके लिए किसी भी योजना का जिक्र तक नहीं किया

*क्या जादूगरों को  काम करने का नहीं है कोई हक ?*
 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया घर बैठे ,क्या अब भी जागेगी सरकार. !  *कितने दिन तक कोई अपने घर पर बेरोजगार बैठ सकता है ?* सरकार सोच रही होगी कि हमने बाजार खुलवा दिए लोगों के काम धंधे खुलवा दिए परंतु मैं सरकार का ध्यान उन कलाकारों की तरफ भी करवाना चाहता हूं जो आज 6 महीने से अपने घर पर बिल्कुल खाली बैठे हैं क्योंकि मार्च में स्कूलों के पक्के पेपर आने के कारण जनवरी लास्ट में  सभी मैजिक शो बंद कर दिए जाते हैं 
अब मैं हर  जिले के उपायुक्त महोदय से कहना चाहता हूं किया या तो मैजिक शौ की परमिशन देना शुरू करें या कुछ समय के लिए अपने विभागों में दे काम ताकि 6 महीनो से बेरोजगार बैठे जादूगरों को भी काम मिले और लोगों को जादुई तरीके से किया जा सके जागरूक | 

इससे पहले भी  हमने अपने हर शो के माध्यम से सरकार की परियोजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ, जल बचाओ आदि अनेक परियोजनाओं को जादुई तरिके के द्वारा दिखाकर लोगों को जागरुक किया और अब समय आ गया है लोगों को कोविड-19 के तहत जागरूक करने का सरकार जल्द ही बात का ले संज्ञान !


No comments:

Post a Comment