Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने 3 अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित दो व्यक्तियों को किया काबू,


पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार 



फतेहाबाद पुलिस ने 3 अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित दो व्यक्तियों को किया काबू,

-कोई संगीन वारदात करने से पहले ही पुलिस ने दबोचे

फतेहाबाद, 15 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देश अनुसार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद 



पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 अवैध पिस्तोल व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों युवक कोई संगीन वारदात करने की फिराक में थे जिसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। 



सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम ने एचसी राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव झलनियां के पास से गांव जांडली कलां के यशपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 अवैध पिस्तोल 315 बोर, 1 पिस्तोल 32 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। वही एक दुसरे 




मामलें में एएसआई भजनलाल के नेतृत्व में गश्त के दौरान एकता कालोनी, हुडा चौक फतेहाबाद के पास से एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास


 से 1 अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विक्रम उर्फ अमित 



निवासी मताना हाल आबाद हंस कालोनी फतेहाबाद बताया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिए

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 




...

No comments:

Post a Comment