Advertisement

मुख्यमंत्री 5 जुलाई को वीसी के माध्यम से करेंगे जिला की पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन




मुख्यमंत्री 5 जुलाई को वीसी के माध्यम से करेंगे जिला की पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन
फतेहाबाद, 4 जुलाई।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला के विभिन्न गांवों की सात



 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्धाटन करेंगे। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ गांव हडौली में पार्क एवं व्यायामशाला के उद्धाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीसी के माध्यम से 

जिला के हिजरावां कलां, खान मोहम्मद, हडौली, जमालपुर शेखां, धारसूल खुर्द, गुल्लरवाला तथा कुलां गांव की पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन करेंगे। 
डीडीपीओ ने बताया कि जिला में व्यायामशालाओं के उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित करते हुए निर्देश दिए है कि वे अपने स्तर पर गणमान्य व्यक्तियों से तालमेल करके इन पार्क एवं 




व्यायामशालाओं के उद्धाटन सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए अपनी उपस्थिति में सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गांव हिजरावां कलां के लिए एसडीएम संजय बिश्रोई, गांव खान मोहम्मद के लिए जिप सीईओ प्रवीण कुमार, गांव हडौली के लिए एसडीएम सुरेन्द्र सिंह बैनीवाल, गांव जमालपुर शेखां के लिए एसडीएम नवीन कुमार, गांव धारसूल खुर्द के लिए तहसीलदार प्रकाश चंद्र, गांव गुल्लरवाला के लिए बीडीपीओ नरेन्द्र कुमार तथा गांव कुलां के लिए नायब तहसीलदार गोपीचंद की ड्यूटी लगाई है।




ब्युरो चीफ़
 उजागर सिंह की रिपोर्ट 







..........

No comments:

Post a Comment