Advertisement

राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित -सर्वे के दौरान कृषक परिवारों की स्थिति, भूसंपत्ति एवं पशुधन, ऋण एवं निवेश संबंधि सूचना की जाएगी एकत्रित




राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित
-सर्वे के दौरान कृषक परिवारों की स्थिति, भूसंपत्ति एवं पशुधन, ऋण एवं निवेश संबंधि सूचना की जाएगी एकत्रित
फतेहाबाद, 11 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनएसएस (नैशनल सैम्पल सर्वे) के 78वें राउंड के क्षेत्रीय कार्य का पुन: आरंभ हो गया है। नैशनल सैम्पल सर्वे के लिए जिला फतेहाबाद के चार गांवों पिलछियां, हिजरावां खुर्द, जाखल, बोदीवाली का चयन किया गया है


उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में सर्वे के लिए जिला सांख्यिकीय कार्यालय, हिसार से एनएसएस के कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो चयनित गांवों में ही चयनित परिवारों से संपर्क कर सर्वे करेंगे। इसमें कृषक परिवारों की स्थिति, भूसम्पति एवं पशुधन, ऋण एवं निवेश से संबंधित सूचना एकत्रित की जाएगी। सर्वे के लिए नियुक्त कर्मचारियों की पूर्ण सुरक्षा एवं सहयोग हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रशासन ने सभी 





जिलावासियों सेे अनुरोध किया है कि वे सर्वे के दौरान सभी कर्मचारियों के साथ सद्व्यवहार करें और उन्हें जो जानकारी चाहिए उसे सही तथा पूर्ण रूप से उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि उनके द्वारा दी गई जानकारी नैशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) द्वारा गोपनीय रखी जाएगी, जिसका प्रयोग केवल जन कल्याण की योजनाएं बनाने व लागू करने, नीति निर्धारण तथा अनुसंधान 

जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आया है कि गांव में सर्वे करने वाले कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया जाता है, जोकि अनुचित है। इस कार्य में गांव के सरपंच और चौकीदार नियुक्त कर्मचारियों का पूर्णरूप से सहयोग करें ताकि देश के विकास में हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सके। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिलावासी जिला सांख्यिकीय अधिकारी ओपी इंदौरा से संपर्क कर सकते हैं।


सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 




...


No comments:

Post a Comment