जिला प्रशासन ने की कावड़ संघ व भक्त मंडलियों से कावड़ मेला में हरिद्वार न जाने की अपील
फतेहाबाद, 11 जुलाई।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सावन मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश व प्रदेश के विभिन्न भागों से कावड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं। इस दौरान जिला फतेहाबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। विश्व व्यापा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में होने वाला कावड़ मेला 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार ने इस निर्णय का व्यापक प्रसार प्रसार करने को भी कहा है,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के आम नागरिकों के साथ-साथ कावड़ संघ, भक्त मंडलियों आदि से अपील की है कि वे इस वर्ष कावड़ लाने के लिए हरिद्वार न जाएं। इसके बावजूद
सलाम खाकी न्यूज से
ब्युरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
..
No comments:
Post a Comment