Advertisement

लखनऊ न्यूज:- ईसीजी टेक्निशियन बेरोजगारों की तत्काल विज्ञप्ति जारी करने की मांग

लखनऊ न्यूज:- ईसीजी टेक्निशियन बेरोजगारों की तत्काल विज्ञप्ति जारी करने की मांग

लखनऊ:
मुख्यमंत्री ने हाल ही में कोरोना संकट के दौर में ईसीजी टेक्निशियन संवर्ग की कमी को पूरा करने के लिए लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए अत्यावश्यक प्रकरण मानकर रिक्त 195 पदों पर भर्ती की मंजूरी दे दी है, अखिल राजस्थान ईसीजी टेक्निशियन बेरोजगार संघ ने मांग की है कि सरकारी अस्पतालों में ईसीजी टेक्निशियन कार्मिक की कमी के कारण अप्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा ईसीजी जांच का काम कराया जा रहा है इस कमी को पूरा करने के लिए ईसीजी टेक्निशियन कार्मिक की पर्याप्त मात्रा में भर्ती होना अतिआवश्यक है, कार्मिकों की कमी को देखते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अतिशीघ्र विज्ञप्ति निकाल कर नियुक्ति दी जाए, जिससे प्रदेश को जल्द प्रशिक्षित एवं रजिस्टर्ड (राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में) ईसीजी टेक्निशियन मिल सके एवं आमजन की गुणवत्ता पूर्ण ईसीजी जांच हो सके नई भर्तियों से ही प्रदेश की हालत बेहतर हो सकेगी! 
2018 मैं वित्त विभाग ने 362 ईसीजी टेक्नीशियन के रिक्त पद भरने की सहमति दी थी, इनमें से 112 पदों पर नियुक्ति की गई थी, 55 पद न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के लिए रिक्त रखे, उसके बाद बचे रिक्त 195 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी, सीधी भर्ती के लिए चिकित्सा विभाग ने वित्त विभाग को भेजा था प्रस्ताव सीएम गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अत्यावश्यक प्रकरण माना एवं आदेश में शिथिलता देते हुए रिक्त 195 पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी ! बेरोजगार ईसीजी टेक्निशियन संघ ने राज्य सरकार से अत्यंत आवश्यक प्रकरण मानकर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है !

No comments:

Post a Comment