Advertisement

रतिया से तांबे की तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार आरोपी पर चोरी के काफी मामलें दर्ज, कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर




रतिया से तांबे की तार चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

आरोपी पर चोरी के काफी मामलें दर्ज, कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर

फतेहाबाद, 13 जूलाई। जिला पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाते हुए रतिया में एक इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 



गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान हिसार जिले के गांव कलर भैणी निवासी भजनलाल उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। रतिया के शहीद भगत सिंह चौक स्थित किसान 



इलैक्ट्रिक स्टोर से तांबे की तार चोरी होने बारे शहर रतिया थाने में मामला दर्ज था। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने इस मामलें में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 




लाख 38 हजार रुपये व एक तांबे की तार का बंडल बरामद कर लिया था। चोरी में शामिल रहे भजनलाल उर्फ राजू को पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर कल भोडा होशनाक से गिरफ्तार कर 


लिया है। आरोपी उक्त से अपराध मे प्रयुक्त ट्रक्टर ट्राली, तांबा बेच कर उसके हिस्से में आये रुपये तथा चोरी मे शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामनीय कोर्ट से दो दिन के 




पुलिस रिमांड पर लिया है। पकड़े गये आरोपी भजनलाल उर्फ राजू के खिलाफ विभिन्न थानों में डैकेती,चोरी,आर्म एक्ट व अन्य धाराओं के तहत 20 मामले दर्ज है।    

सलाम खाकी न्यूज से
 ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 








....


No comments:

Post a Comment