Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- डुंडा विभाग की कॉलोनी के निर्मित कमरों में सरकारी ताले तोड़कर अवैध कब्जाकई कमरों के टुटे पड़े गेट, खिड़की, बिजली बोड, नल टोंटी और बोंड्री दीवारपानी टंकी के ऊपर चढ़ कर जान जोखिम में डालकर खींचते है सेल्फी फोटोनगर पंचायत डुंडा विभाग पर और डुंडा विभाग नगर पंचायत पर लगा रही आरोपसरकारी कालोनी में नहीं है कोई भी सुरक्षा गार्ड और चौकीदारजिस परिवार के नाम पर प्रधानमंत्री आवास आये है और बन कर तैयार हो गए हैं वही लोग कालोनी आवास पर किये हुए है कब्जा विभागीय अधिकारी मौन

पाली ललितपुर न्यूज:- डुंडा विभाग की कॉलोनी के निर्मित कमरों में सरकारी ताले तोड़कर अवैध कब्जा

कई कमरों के टुटे पड़े गेट, खिड़की, बिजली बोड, नल टोंटी और बोंड्री दीवार

पानी टंकी के ऊपर चढ़ कर जान जोखिम में डालकर खींचते है सेल्फी फोटो

नगर पंचायत डुंडा विभाग पर और डुंडा विभाग नगर पंचायत पर लगा रही आरोप

सरकारी कालोनी में नहीं है कोई भी सुरक्षा गार्ड और चौकीदार

जिस परिवार के नाम पर प्रधानमंत्री आवास आये है और बन कर तैयार हो गए हैं वही लोग कालोनी आवास पर किये हुए है कब्जा विभागीय अधिकारी मौन


 ललितपुर:
जनपद की नगर पंचायत पाली आई. एच. एस. डी. पी योजना के अन्तर्गत आवास योजना के तहत बने आवास एक ओर जहां प्रशासनिक मशीनरी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए दस्तावेजों की खानापूर्ति में लगी रही। वहीं दूसरी ओर कॉलोनी के निर्मित मकानों में लोगों ने सरकारी ताले तोड़कर अवैध तरीके से कब्जा कर रहना शुरू कर दिया है। नगर में इस चर्चा को लेकर बेघर पात्रों की हलक सूखने लगी है कि उन्हें सरकारी योजना के तहत रहने के लिए छत नसीब हो सकेगी कि नहीं, लेकिन प्रशासन इस ओर से उदासीन है। जहां प्रशासन का सवाल है वह यह मानने को तैयार नहीं कि कॉलोनी के कमरों में अवैध कब्जे जैसा कोई मामला है  उग्र लोगों ने यह कहकर हांका लगाना शुरू कर दिया कि कौन अधिकारी जांच के लिए आया है। ऐसे हालात में आखिर प्रशासन कैसे मानेगा कि कॉलोनी के कमरों के सरकारी ताले तोड़कर उनमें नए ताले जड़ दिए गए हैं। या फिर सरकारी तालों के ऊपर कब्जे के नाम पर अपना ताला जड़ दिया है। पिछले सत्र में कॉलोनी में तकरीबन छियालीस आवासों का आवंटन किया गया था। जिसमें भी समय समय पर यह शिकायत मिलती रही कि तमाम अपात्रों के नाम आवास आवंटित हैं जो कि उसमें रहने के बजाए आवासों को किराए पर उठा रखा है, लेकिन इस मामले की जांच भी ठंडे बस्ते में है। कालोनी में अवैध कब्जा वही लोग करें है जिनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास बनाये गये हैं

कॉलोनी के 144 कमरे है लेकिन सभी कमरों के सरकारी ताले तोड़कर कमरों में कब्जा कर लिया और भवनों को नुकसान पहुंचाया 

कालोनी में अबैध कब्जा कर रह रहे लोग ही वहाँ पर बनी पानी की टंकी पर चढ़कर शराब पीकर जान जोखिम में डाल कर सेल्फी फोटो लेते हुए देखें गए साथ में तीन मंजिल कालोनी भवनों की चार इंची दीवार पर खड़े होकर चलते हैं 

सरकारी कालोनी होने के बाबजूद नहीं है कोई भी चौकी दार जिस कारण लोग कर रहे नुकसान
किसी ने नल की टोंटी, गेट, खिड़की, दीवार, लाईट बोर्ड, लाईट कटाउट आदि क्षतिग्रस्त कर दिए गए

नगर पंचायत अध्यक्ष राम कुमार चौरसिया का कहना है कि यह कालोनी डुंडा विभाग के अन्तर्गत है अभी नगर पंचायत को हैंडओवर नहीं हुई है अभी डुंडा विभाग की जुम्मेदारी है कि उसका रखरखाव करना

और वहीं परियोजना अधिकारी राजीव शुक्ला का कहना है कि जब 46 आवास पात्र व्यक्तियों को दिए गए थे तभी नगर पंचायत पाली को हैंडओवर कर दी गई थी अब पाली नगर पंचायत की जुम्मेदारी है कि कैसे कालोनी को सुरक्षित रखना है 

वहीं अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष कहते हैं कि अभी कालोनी हैंडओवर नहीं हुई और डुंडा विभाग अधिकारी कहते हैं कि हमने नगर पंचायत पाली को हैंडओवर कर दी है जल्द से जल्द जांच कराकर कालोनी आवास पात्र व्यक्तियों को सौंप दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment