Advertisement

विधायक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से की गांवों के विकास कार्यों बारे चर्चा



विधायक ने विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से की गांवों के विकास कार्यों बारे चर्चा
रतिया, 18 जुलाई।
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने शनिवार को गांव हंसपुर, हड़ौली, खैराती खेड़ा, कुकड़ावाली इत्यादि गांवों में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और गांव के चहुंमुखी विकास के लिए ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर विधायक ने 




गांवों में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी जायज समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में प्रदेश दिन-दौगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी 



एक के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहेगी। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। रतिया विधानसभा क्षेत्र को विकास





 के मामले में अव्वल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कौताही न हो, इसके लिए ग्रामीण व कार्यकर्ता निगरानी रखे। उन्होंने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना अपेक्षित सहयोग दें और गांव में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठकों में हिस्सा लें। ग्राम सभाओं की बैठकों में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पहले करवाया जाए।



विधायक ने कहा कि गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाए। नागरिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण सरकार, डब्ल्यूएचओ व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। 





अपने हाथों को साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि से बार-बार धोते रहें। इस प्रकार की सावधानियां बरतकर ही हम सभी कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष निर्मल, बूथ अध्यक्ष सुखदेव, रोमल व ग्रामीण मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज से 
ब्युरो चीफ़ 
उजागर सिंह की रिपोर्ट 

....


No comments:

Post a Comment