Advertisement

बांदा न्यूज:- शासन प्रशासन को जनहित में कठोर फैसले कड़े कदम उठाने चाहिए

बांदा न्यूज:- शासन प्रशासन को जनहित में कठोर फैसले कड़े कदम उठाने चाहिए

   
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा:
कोविड 19 करोना महामारी के दौर में अतर्रा गंभीर स्थिति में गुजर रहा है यहां कुछ महत्वपूर्ण बात है कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट करके वहां के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है इनमें प्रमुख रूप से कटरा बाजार वा सोनारी गली तेल वाली गली चूड़ी वाली गली  अब सवाल इस बात का है की चूड़ी गली तेल गली कटरा बाजार सोनारी गली के लोग दिन भर घूमते हैं सुबह-सुबह सब्जी लेने जाते हैं कई सब्जी के ठेले में  हाथ लगाते हैं परिचित लोगों से मिलते हैं जबकि यह संक्रमित है या संक्रमित परिवार से हैं या संक्रमित मुहल्ले से हैं अगर इनका इसी तरह आवागमन जारी रहा तो पूरा अतर्रा संक्रमण की चपेट में आ जाएगा क्वारंटाइन का मतलब यह होता है कि यह कोई अपने घर से ना निकले शेष गैर हॉटस्पॉट इलाके के लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए निकले लेकिन क्वारंटाइन में चले गए लोग क्वारंटाइन नहीं है पूरे कस्बे में घूम रहे हैं तो यह मानिए संक्रमण घूम रहा है प्रशासन को चाहिए कि कल सुबह से ही या आज रात से इतनी सख्ती कर दे कि कोई तेल गली चूड़ी गली कटरा बाजार सोनारी गली का व्यक्ति अपने घर से ना निकलने पाए तब तो संक्रमण में काबू पाया जा सकता है वरना चाहे जितने बैरियर लगाओ पूरा अतर्रा संक्रमित हो जाएगा। ऐसा नहीं है कि साशन प्रशासन सक्रिय नहीं है सभी बरिष्ट अधिकारी नजर रखे हुए हैं पर समय खाली नजर रखने का नहीं है जरूरत के हिसाब से सख्ती बरतने का है नहीं आने वाले समय में स्थित और गंभीर रूप धारण कर सकती है जो किसी के हित में नहीं होगी।ऐसी परिस्थिति में साशन प्रशासन को जनहित में कठोर फैसले कड़े कदम उठाने चाहिए। यही समय की मांग और जरूरत है।।
बांदा:
कोविड 19 करोना महामारी के दौर में अतर्रा गंभीर स्थिति में गुजर रहा है यहां कुछ महत्वपूर्ण बात है कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट करके वहां के लोगों को क्वारंटाइन किया गया है इनमें प्रमुख रूप से कटरा बाजार वा सोनारी गली तेल वाली गली चूड़ी वाली गली  अब सवाल इस बात का है की चूड़ी गली तेल गली कटरा बाजार सोनारी गली के लोग दिन भर घूमते हैं सुबह-सुबह सब्जी लेने जाते हैं कई सब्जी के ठेले में  हाथ लगाते हैं परिचित लोगों से मिलते हैं जबकि यह संक्रमित है या संक्रमित परिवार से हैं या संक्रमित मुहल्ले से हैं अगर इनका इसी तरह आवागमन जारी रहा तो पूरा अतर्रा संक्रमण की चपेट में आ जाएगा क्वारंटाइन का मतलब यह होता है कि यह कोई अपने घर से ना निकले शेष गैर हॉटस्पॉट इलाके के लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए निकले लेकिन क्वारंटाइन में चले गए लोग क्वारंटाइन नहीं है पूरे कस्बे में घूम रहे हैं तो यह मानिए संक्रमण घूम रहा है प्रशासन को चाहिए कि कल सुबह से ही या आज रात से इतनी सख्ती कर दे कि कोई तेल गली चूड़ी गली कटरा बाजार सोनारी गली का व्यक्ति अपने घर से ना निकलने पाए तब तो संक्रमण में काबू पाया जा सकता है वरना चाहे जितने बैरियर लगाओ पूरा अतर्रा संक्रमित हो जाएगा। ऐसा नहीं है कि साशन प्रशासन सक्रिय नहीं है सभी बरिष्ट अधिकारी नजर रखे हुए हैं पर समय खाली नजर रखने का नहीं है जरूरत के हिसाब से सख्ती बरतने का है नहीं आने वाले समय में स्थित और गंभीर रूप धारण कर सकती है जो किसी के हित में नहीं होगी।ऐसी परिस्थिति में साशन प्रशासन को जनहित में कठोर फैसले कड़े कदम उठाने चाहिए। यही समय की मांग और जरूरत है।।

No comments:

Post a Comment