Advertisement

थाना कांधला पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में 04 शातिर बदमाश किये गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी, 03 अवैध तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा में जिन्दा/खोखा कारतूस, अवैध 01 चाकू, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 मोबाईल, 01 लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल बरामद

 

दिनांक18/19.08.2020 की देर रात्रि को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान भनेडा पुलिया से 04 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी, 03 अवैध तमंचे 315 बोर मय भारी मात्रा में जिन्दा/खोखा कारतूस, अवैध 01 चाकू, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 मोबाईल, 01 लेडीज पर्स तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर नम्बर UP 15 CR 3277 बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

जैसा कि ज्ञात है कि दिनांक 06.8.2020 को श्रीमती साजिदा पत्नि मौ0 राशिद निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत ने थाना कांधला पर लिखित तहरीर दी कि वादिया अपनी स्कूटी DL 3S EA 8965 रंग सफेद से अपने गांव जा रही थी । ग्राम भनेडा के पास रास्ते में शौच के लिये गयी तो उसकी स्कूटी को अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली जिसमें उसका मोबाईल व पर्स भी था । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*

1.ऋषभ पुत्र संजय निवासी 226/3 जागृति विहार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

2.सुमित पुत्र देवीचन्द निवासी डी-40 कालिया गढी जागृति विहार थाना मैडिकल जनपद मेरठ

3.सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी डूंगर थाना फुगाना जनपद मु0नगर ।

4.विशाल पुत्र संजीव निवासी ग्राम शाहपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ हाल पता 514/8/3 जागृति विहार मेरठ थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ऋषभः-* 

1.मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

2.मु0अ0सं0 520/2020 धारा 307/34 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

3.मु0अ0सं0 521/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली ।


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित पुत्र देवीचन्दः-*

1.मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

2.मु0अ0सं0 520/2020 धारा 307/34 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

3.मु0अ0सं0 522/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली । 


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित पुत्र ऋषिपालः–* 

1.मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

2.मु0अ0सं0 520/2020 धारा 307/34 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

3.मु0अ0सं0 523/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली ।


*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विशालः-*

1.मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

2.मु0अ0सं0 520/2020 धारा 307/34 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

3.मु0अ0सं0 524/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कांधला जनपद शामली ।


*बरामदगी का विवरणः-*

1. चोरी की स्कूटी, नम्बर DL 3S EA 8965, रंग सफेद सम्बन्धित मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि  थाना कांधला जनपद शामली । 

2. चोरी का 01 मोबाईल सैमसग व लेडिज पर्स सम्बन्धित मु0अ0सं0 507/2020 धारा 379/411/465 भादवि थाना कांधला जनपद शामली । 

3.  अवैध 03 तमंचे 315 बोर मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कार0

4.  अवैध 01 चाकू 

5.  01 फर्जी नम्बर प्लेट 

6.  घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाईकिल स्प्लैण्डर नम्बर UP 15 CR 3277


*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1.व0उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना कांधला जनपद शामली । 

2.उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना कांधला जनपद शामली,

3.उ0नि0 श्री सनी कुमार थाना कांधला जनपद शामली । 

4.है0कां0 अजीत मलिक थाना कांधला जनपद शामली ।

5.कां0 ललित शर्मा थाना कांधला जनपद शामली ।

6.कां0 नितिन त्यागी थाना कांधला जनपद शामली ।

7.कां0 विजय कुमार थाना कांधला जनपद शामली । 

8.कां0 अनुज कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।


*PRO CELL SHAMLI*

No comments:

Post a Comment