Advertisement

डीएसपी श्री अजायब सिंह ने सौपे गुम हुए 11 मोबाईल फोन, फोन मेलिकों ने पुलिस का जताया अभार


 डीएसपी   श्री  अजायब सिंह ने सौपे गुम  हुए  11 मोबाईल फोन, फोन मेलिकों ने पुलिस का जताया अभार


फतेहाबाद, 28 अगस्त। जिला पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में गुम हुए 11 मोबाइल फोन को ट्रैस करने में सफलता हासिल की है। उपपुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी श्री अजायब सिहं ने मालिकों को उनके मोबाइल सौंपे है। गुम हुए मोबाइल 



मिलने के बाद मालिकों ने फतेहाबाद पुलिस का आभार जताया है। डीएसपी श्री अजायब सिहं ने बताया कि ट्रैस किये गये फोन मालिकों ने ई-दिशा में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके मोबाइल फोन गुम हो गए है। इन शिकायतों के आधार पर 


जिला पुलिस साईबर सैल के माध्यम से सभी मोबाइल फोन को ट्रैसिंग प्रक्रिया पर लगा दिया और उनकी जांच पड़ताल करनी शुरु कर दी। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उक्त सभी लोगों के मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की। लघुसचिवालय स्थित उपपुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी श्री सुभाष चंद्र ने एक कार्यक्रम में उक्त मालिकों को उनके 


मोबाइल फोन लौटाए। इस कार्य के लिए साईबर सैल इंचार्ज एएसआई नथूराम व उसकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता के सहयोग से ही अपराध पर अंकुश लगा सकती है और जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह हमेशा पुलिस का सहयोग करें ताकि अपराध को रोका जा सके

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment