Advertisement

डीसी ने स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को दिए कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश


 डीसी ने स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों को दिए कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश

फतेहाबाद, 28 अगस्त।

उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिला में कोविड-19 के सैम्पलिंग की संख्या को बढ़ाया जाएं। स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन 1500 से अधिक कोविड-19 के सैम्पल टेस्ट करें। संबंधित एसडीएम, डीएसपी कोविड-19 की सैम्पलिंग के टेस्ट करवाने में पूर्णरूप से सहयोग करेंगे। एसएचओ, तहसीलदार, 


एसएमओ घनिष्ठ तालमेल के साथ नागरिकों की ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 की सैम्पलिंग के टेस्ट करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि मेडिकल टीम गांव-गांव में जाकर एसएचओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की देखरेख में कोविड-19 टेस्ट करें। इस कार्य में ग्राम पंचायत, ग्राम सचिव, पटवारी, सीएचसी व पीएचसी स्टाफ भी अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होंने कहा कि अवकाश वाले दिन शनिवार व रविवार को भी सैम्पलिंग का कार्य किया जाए, ताकि कोरोना महामारी से नागरिकों को बचाया जा सके।


उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी की पालना कड़ाई से की जाए और नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद, रतिया व टोहाना उपमंडल के अलावा तहसील, ब्लॉक स्तर तथा जिला के कस्बों व ज्यादा आबादी वाले गांवों में कोविड-19 के सैम्पल लिए जाएं और नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाव के 


लिए समय-समय पर जारी हिदायतों बारे जागरूक किया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त सम्वर्तक सिंह, एसडीएम कुलभूषण बंसल, नगराधीश अनुभव मेहता, सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, ईओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 



.....

No comments:

Post a Comment