Advertisement

पानी के बिल में 25 प्रतिशत छूट का फायदा उठाएं शहरवासी : जन स्वास्थ्य विभाग


 

  पानी के बिल में 25 प्रतिशत छूट का फायदा उठाएं शहरवासी : जन स्वास्थ्य विभाग  

रतिया, 28 अगस्त।

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन व अब अनलॉक के बीच विभाग ने 31 अगस्त 2020 तक उपभोक्ताओं को विशेष छूट दी है जो भी उपभोक्ता अपना पिछला पूरा बिल एकमुश्त भरता है उसको बिल में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी और यदि 31 अगस्त तक कोई बिल नहीं भरता उसके बाद विभाग उसका पीने के 


पानी व सीवरेज का कनेक्शन काटे जाएं। इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि बिल में छूट के साथ साथ जिन उपभोक्ताओं के अवैध कनेक्शन चल रहे हैं व कोई नया कनेक्शन करवाना चाहता है उसके लिए सभी रोड कट फीस माफ है वह अन्य फीस भी माफ है अपना मीटर पास करवाने की फीस भरकर फाइल देकर अपना नया कनेक्शन मंजूर करवा सकता हैं, और इसके बाद यदि किसी के अवैध कनेक्शन पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ विभाग कठोर कार्रवाई करें


उन्होंने बताया कि कनेक्शन मंजूर करवाने के बाद जिन कनेक्शनों पर मीटर लगे हुए हैं उनका 60 व बिना मीटर कनेक्शन चल रहे हैं उनका 120 प्रति महीना बिल आएगा इसलिए सभी उपभोक्ता अपने अपने कनेक्शनों पर मीटर लगवा लें, ताकि सरकार की छूट का फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता इस  छूट का फायदा उठाएं भीड़ होने पर विभाग के द्वारा अतिरिक्त काउंटर भी लगा दिया जाएगा इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि शहर के सभी घरों के सर्वे करने के लिए सक्षम युवाओं की टीम बनाई गई है जो घर-घर जाकर बिल वितरित करने का कार्य व उपरोक्त स्कीम की सूचना देने का कार्य कर रही है  इसलिए सभी शहरवासियों से भी अपील है कि ज्यादा से ज्यादा शहरवासी इस स्कीम का फायदा उठाएं।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 




....

No comments:

Post a Comment