Advertisement

5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित टाटा एस सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को लिया था पुलिस रिमांड पर


 

5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित टाटा एस सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी को लिया था पुलिस रिमांड पर


फतेहाबाद, 26 अगस्त। एसपी श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने टाटा एस सवार दो युवकों को 5000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम बिट्टू उर्फ बाबा व संदीप निवासी नहर कालोनी रतिया बताया है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कल माननीय अदालत में पेश किया जहां बिट्टू उर्फ बाबा को सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था जबकि संदीप को हिसार जेल भेज दिया गया था। स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद रोड, रतिया के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान रतिया शहर की ओर से आ रही टाटा एस गाड़ी को शक के आधार पर रोका तो गाड़ी चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से 5 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। रिमांड पर लिए आरोपी को आज पुछताछ बाद न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment