Advertisement

फ़तेहाबाद पुलिस नॆे नशीली गोलियां व केप्सूल बेचने वाले किरयाणा दुकानदार को काबू कर भेजा जेल 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल सहित करियाणा दुकानदार काबू, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

 

फ़तेहाबाद पुलिस नॆे नशीली गोलियां व केप्सूल बेचने वाले किरयाणा दुकानदार को काबू कर भेजा जेल 

  7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल सहित करियाणा दुकानदार काबू, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल


फतेहाबाद, 22 अगस्त। मेडिकल नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस को भारी सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में कल सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने गुप्त 


सुचना के आधार पर पांच युवकों पर कार्रवाई करते हुए पकड़े गये आरोपी अरविंद उर्फ बबलू के कब्जे से 7200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने अरविंद उर्फ बबलू निवासी सरवरपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत 



हिसार जेल भेज दिया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सरवरपुर गांव में उक्त व्यक्ति किरयाणा की दुकान करता है और दुकान में नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। इस सुचना पर एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और अरविंद उर्फ बबलू उक्त को काबू कर उसके कब्जे से 7200 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। पुलिस के पुछताछ पर आरोपी ने बतलाया कि यह नशीली गोलियां व कैप्सूलस कुछ दिन पहले मेरे दोस्त राजस्थान से खरीदकर लाए थे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment