Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- बारिश से सड़कों पर भरा पानी, पैदल चलना मुश्किलमैन बाजार, थाना रोड की हालत ख़राबवाहनों को और पैदल चलना हो रहा मुश्किल

पाली ललितपुर न्यूज:- बारिश से सड़कों पर भरा पानी, पैदल चलना मुश्किल

मैन बाजार, थाना रोड की हालत ख़राब

वाहनों को और पैदल चलना हो रहा मुश्किल

पाली/ललितपुर : रिमझिम बारिश ने नगर पंचायत की सड़कों की पोल खोल कर रख दी है। हर वार्ड की सड़क पर पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सबसे बुरी हालत बस स्टैंड, मैन बाजार, कुरयाना, पंडयाना, मंदिर मोहल्ला, हजरिया वार्ड, आदि रोड की है जहां पर सड़क पर दो फुट तक पानी भरा है। असल में सड़कों की बदहाल दशा होने के साथ नगरियों को बारिश में जलभराव का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासनिक अमले की नजर में नगर में गड्ढायुक्त नहीं है। खास कर नगर पालिका के अधिकारी तो खुद की पीठ भी ठोंक चुके हैं। वहीं नगर की 80 फीसद सड़कों का बुराहाल है। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। कई जगहों पर इतना कीचड़ हो गया कि लोग फिसल कर गिरते पड़ते घर पहुंच रहे हैं। इस समय सबसे बुरी हालत  मैन बाजार की है जहां पर सड़क पर पानी भरा होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले 3 दिनों से मैन बाजार में आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है। लोगों को सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है। यही हालत पंडयाना का है, जहां पर सड़क पानी और कीचड़ से भरी हैं। सड़क किनारे रहने वाले लोग इस गंदगी से बहुत परेशान हैं। कुरयाना और थाना बाली सड़क में भी यही हालत है।


----------------------

संक्रामक रोग फैलने का बढ़ा खतरा


- सड़क पर पानी भरा है और उस पर सफाई व्यवस्था भी नगर पालिका की धवस्त है। पिछले दिनों से वार्डों में सड़क पर समय से झाड़ू नहीं लगी है। तीन दिनों से झमाझम बारिश से नगर पंचायत की पोल खोल के रख दी है

रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment