Advertisement

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई नशा तस्करों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा एसपी राजेश कुमार फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही, अफीम तस्करी करते दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार,



पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 

नशा तस्करों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा एसपी राजेश कुमार

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही, अफीम तस्करी करते दो बाइक सवार युवक गिरफ्तार,


1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद, एक आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर




फतेहाबाद, 31 अगस्त। फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार नशे के खिलाफ चलाये जा रहे सख्त अभियान के तहत एन्टी नारकोटिस पुलिस टीम ने 1 किलो 40 ग्राम अफीम सहित दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। अफीम तस्करी मे पकड़े गये दोनों आरोपियों की पहचान सुरजीत सिहं निवासी अलीका व सतपाल उर्फ सतू निवासी जमालपुर शेखां के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियो को आज कोर्ट में पेश किया 


जहां से आरोपी सतपाल उर्फ सतू को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जबाकी दुसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया। एक प्रैस वार्ता मे जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि कल एन्टी नारकोटिस टीम एसआई महाबीर सिहं के नेतृत्व में टोहाना रोड़ टी प्वाइंट तेलीवाड़ा पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग करते समय 


कुलां की तरफ से आये दो बाइक सवार युवको को काबू कर उनकी तलाशी उपरातं उनके कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में सतपाल उक्त का पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि अफीम तस्करी मे जुड़े अन्य लोगों का पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।   

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिह की रिपोर्ट 




......

.


No comments:

Post a Comment