Advertisement

आगरा में ऑटो और ई-रिक्शा में जेबकटी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया

इसके लिए थाना हरीपर्वत के एक सिपाही को तीन दिन ई-रिक्शा चलाना पड़ा। 

शुक्रवार को उनके रिक्शा में बैठे एक बुजुर्ग की जेब काटने पर सिपाही ने आरोपी शंकर को रंगेहाथ पकड़ लिया। 

जब रिक्शा चला रहे सिपाही की असली पहचान सामने आई तो लोग दंग रह गए। 

सवारी वाहनों में लूट-जेबकटी की शिकायतों पर पुलिस एमजी रोड पर गिरोह की तलाश कर रही थी। 

सिपाही गौतम को ई-रिक्शा का चालक बनाया गया,वो संजय प्लेस से लोहामंडी तक ई-रिक्शा चलाते।


अन्य चालकों से बातचीत में संदिग्धों के बारे में पूछते,शुक्रवार को संजय प्लेस से हरीपर्वत चौराहे के लिए बुजुर्ग सवारी उनके ई-रिक्शा में बैठी।


 उसके बराबर में एक व्यक्ति अपने पैरों पर थैला रखकर बैठ गया। उसने बुजुर्ग की जेब काट ली। 


बुजुर्ग के शोर मचाने पर सिपाही ने पकड़ लिया। उसके पास से 65 हजार रुपये बरामद .साजिद अली, सलाम खाकी आगरा मंडल ब्यूरो प्रमुख..

No comments:

Post a Comment