Advertisement

बांदा न्यूज:- पत्रकारों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न और हत्याओं के सम्बन्ध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

बांदा न्यूज:- पत्रकारों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न और हत्याओं के सम्बन्ध में पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बांदा:
आपको बता दें की पूरा मामला यूपी के बांदा जिले का है। जहां पर पत्रकार अंशु गुप्ता और जिले के तमाम पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक बांदा को ज्ञापन देते हुए कहां प्राथी अंसू गुप्ता जसपुरा थाना का निवासी है। प्राथी पत्रकार अंशु गुप्ता के मोबाइल में 31/07/2020 को लगभग 5.30 बजे अवैध बालू के ट्रैक्टर की सूचना दी गई थी तभी तभी प्राथी ने अपने मोबाइल नंबर  8545835337 से जसपुरा थाना में सूचना दी कि बालू से भरे अवैध दो टैक्टर  बरहेटा से लेकर गौरीकला की तरह आ रहे है।प्राथी ने सूचना देने के बाद अपने साथी रवि तिवारी पत्रकार के साथ खबर कवरेज करने चला गया।प्राथी पत्रकार अंशु गुप्ता ने गौरी कला से जा रहे ट्रैक्टर की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर ली आपको बता दें कि कवरेज करके जब प्राथी अपने घर की ओर जाने लगा तभी रास्ते में गौरीकला के रपटा के ऊपर प्राथी पत्रकार अंशु गुप्ता की कार को बालू माफियाओं दबंगो द्वारा रोका गया इतना ही नहीं *1_* दबंग बालू माफिया सोनू सिंह कछवाह उर्फ सिद्धार्थ पुत्र बुध्यराज सिंह कछवाह निवासी बरेहटा ।2_ रवि सिंह कछवाह पुत्र लाखन सिंह निवासी बरेहटा 3_जयप्रकाश पुत्र स्वo कल्लू गुप्ता निवासी गौरीकला थाना जसपुरा व एक अज्ञात व्यक्ति ने प्राथी की कार रुकवाकर प्राथी पत्रकार अंशु गुप्ता को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे इन सब बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि सत्ता धारियों का खुद को आदमी बताकर पत्रकार को मारकर बुरा हाल कर दिया साथ ही पत्रकार का कैमरा जिसकी कीमत 10. 000 रुपया व एक मोबाइल फोन सैमसंग का जिसकी कीमत लगभग 7.000 रुपए साथ ही गले में पड़ा एक सोने का लाकेट जिसकी कीमत लगभग 3.000 थी ।जो उक्त व्यक्ति ले गए प्राथी के साथ उसका साथी पत्रकार रवि तिवारी भी था उसके द्वारा विरोध करने पर उसको भी चारो हमलावरों ने अवैध तमंचा निकालकर जान से मारने कि कोशिश की तभी गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए। चारो उक्त लोगों जान से मारने कि धमकी देते हुए ।प्राथी का कैमरा,मोबाइल ,सोने का लाकेट लेकर चले गए ।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी जसपुरा व सीओ सदर बांदा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करने के बाद प्राथी का मुकदमा दर्ज किया जिसकी अपराध संख्या 62/20 धारा 323,392,506 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था अब प्राथी को लगातार उक्त दबंगो द्वारा जान से मारने कि धमकी मिल रही है।माफियाओं का कहना है।की हम विधायक के आदमी है।मुकदमे में सुलह कर लो नहीं किया थो तुम्हे फर्जी केस में फसा देंगे और जेल भिजवा देंगे  और अपने मुकदमे में एफआर लगवा लेंगे हम सत्ता के आदमी है।और तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे ।यही सम्बन्ध में जिले के तमाम पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक बांदा को ज्ञापन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।और कहां है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सब पत्रकार अशोक लाट चौराहे पर आमरण अनशन करेंगे।अब देखना ये है कि क्या प्रशासन एक पत्रकार को न्याय कब दिलाती है।और पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी कब करती है। लगातार पत्रकार को फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment