Advertisement

ललितपुर न्यूज: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने 15 सितंबर तक सरकारी खरीद काटे चालू कराने की उठाई मांग मांग

ललितपुर न्यूज: बुंदेलखंड किसान यूनियन ने 15 सितंबर तक सरकारी खरीद काटे चालू कराने की उठाई मांग मांग
ललितपुुुर। सरकारी खरीद केे काँटे 15 सितंबर से प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष के तत्वाधान में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से भेजा है।

उन्होंने मांग कि  खरीब की फसल उर्द, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली की खेतों में तैयार खड़ी है, जो अगले हफ्ते या 10दिनों में कट जाएगी, पर हर वर्ष की भांति सरकारी खरीद की प्रक्रिया इतनी बिलंव से शुरू होती है, जब तक किसान अपनी अगली फसल रबी सीजन की के लिए डीजल, खाद, बीज के लिए रुपयों की व्यवस्था करने के लिए ओने-पोने दामों पर कम्पनियों, बिचौलियों को बेचने को मजबूर होता है, जिससे सरकारी खरीद काँटो पर केवल बिचौलियों का माल बिकता है, ना कि किसानों का। उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद काँटे 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में चालू किए जाए, ताकि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सके और उनकी आर्थिक स्तिथी सुदृढ़ हो सके।  इस दौरान निशांत निगम, आरिफ खान, विश्वनाथ यादव, नरेश पाठक, खुशीलाल, दीपक जैन, केहर सिंह परमार, अजय चौबे, राजाराम राघवेंद्र यादव,राजू राजा, विक्रांत, निक्की आदि, मौजूद रहे।

पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment