Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के मौके पर सेवा सप्ताह का आयोजन -विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव नागपुर में नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर में 70 लोगों को वितरित किए चश्में


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के मौके पर सेवा सप्ताह का आयोजन

-विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव नागपुर में नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर में 70 लोगों को वितरित किए चश्में

रतिया, 14 सितंबर।

रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पार्टी सेवा और आत्मनिर्भरता थीम के तहत मनाएगी। उन्होंने गांव नागपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नेत्र जांच कैंप व चश्मा वितरण शिविर समारोह में लोगों को चश्में वितरित किए।




विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसके तहत 14 सिंतबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। समाजसेवी लोगों द्वारा गरीबों को फल और खाना खिलाया जाएगा तथा गरीब लोगों की मदद की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण नापा व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने लगभग 70 लोगों को चश्मा वितरित किए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। किसानों के हित में केंद्र सरकार की ओर से लाए तीन अध्यादेशों के बारे में विधायक ने कहा कि खरीद कार्य शुरू होने के साथ ही गुमराह कर रहे विपक्ष की पोल भी खुल जाएगी। अध्यादेश के माध्यम से डायरेक्ट मार्केटिग को बढ़ावा देने की योजना है। किसान बिना रोकटोक के कहीं पर भी अपनी फसलों को बेच सकते हैं



इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिन जिला में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा सप्ताह दीनदयाल की जयंति व गांधी जयंती संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, आदीवासी व किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता 



विभिन्न प्रकार के सेवा कार्यक्रम इस सप्ताह में आयोजित करके मोदी जी के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना भी करेंगे। बलदेव ग्रोहा ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान रक्तदान, पौधारोपण, नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर, आत्मनिर्भर भारत संकल्प के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की विभिन्न योजनाओं का युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा, ताकि नागरिक ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।


कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी डॉ. राम मैहता, नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, रतिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष केवल मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश मैहता, समाजसेवी राखी मकड़, समाजसेवी प्रेम मोंगा, भारत भूषण, संरपच प्रतिनिधि राधेश्याम, जगदीश शर्मा, बलविदंर सिंह, प्रताप सिहाग, पूर्व सरपंच छिदरपाल, बलकरण सिंह, सुरजीत, नरेश टिटू, राज कुमार, दीदार, मंगा राम, हरीराम, मुरारी लाल, खुदाराम, रवि बागड़ी, अशोक जाखड़, निजि सचिव शिव दयाल, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, सतनाम आदि उपस्थित रहे।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment