Advertisement

पुलिस अधीक्षषकश्री राजेश कुमार के दिशानिर्देश अनुसार फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपये की 2 किलो 140 ग्राम अफीम सहित राजस्थान के तीन व्यक्ति गिरफ्तार, राजस्थान से लेकर आये थे अफीम, एक आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर,


                    पुलिस अधीक्षषकश्री राजेश कुमार  के दिशानिर्देश अनुसार 

फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपये की 2 किलो 140 ग्राम अफीम सहित राजस्थान के तीन व्यक्ति गिरफ्तार,


राजस्थान से लेकर आये थे अफीम, एक आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर


फतेहाबाद, 6 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पैशल स्टाफ पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लाखों रुपये की अफीम सहित राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों की पहचान दिनेश, जगदीश, व श्रवण राम निवासी जिला जोधपुर, राजस्थान के तौर पर गई है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से 




आरोपी दिनेश को 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है वहीं अन्य दोनों को हिसार जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान अफीम तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि स्पैशल स्टाफ की टीम एएसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में 


नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हिसार की ओर से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर कार की तलाशी लेने 


कार के डैस बोर्ड से 2 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद हुई। एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि जिले को नशामुक्त करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नशे का अवैध धंधा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से

 ब्युरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment