Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, साढ़े 20 किलो गांजे सहित पांच नशा तस्करों को किया गिरफ्तार


 फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर कसी नकेल, साढ़े 20 किलो गांजे सहित पांच नशा तस्करों को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 11 सितम्बर। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से इन्हें हिसार जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब सिहं ने बताया कि टोहाना सीआईए पुलिस टीम ने एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में 



गश्त के दौरान पुलिस ने गांव हंसावाला के नजदीक चितैण गांव की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने शक के आधार पर उन्होंने अपने पास लिए हुए एक कट्टा प्लास्टिक को चैक किया तो उसमे 19 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गये दोनों तस्करों की पहचान राजू 



निवासी गांव झंडू झंडा जिला होशियारपुर (पंजाब) व कर्मजीत निवासी किनाला जिला हिसार के रुप में हुई है। इसके अलावा भूना पुलिस की टीम ने एएसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त के दौरान पंजाब नेशनल बैंक भूना के नजदीक से रणजीत सिंह हिजरावां खुर्द, मनदीप भूना व श्रवण उर्फ सोनू निवासी भूना को बुल्ट मोटरसाईकिल पर गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो गांजा बरामद किया है।

सलाम खाकी न्यूज फ़तेहाबाद से 

जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


------------------------------


No comments:

Post a Comment