Advertisement

पाली ललितपुर न्यूज:- कलार समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर सिपाही के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की

पाली ललितपुर न्यूज:- कलार समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर सिपाही  के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की
पाली ललितपुर। कलार समाज के विभिन्न समितियों ने ललितपुर पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर दोषी सिपाही पर कार्यवाही करने की मांग की।
शनिवार दिनाक 12/9/2020 को मोहित राय पुत्र श्री वारेलाल राय निवासी ग्राम नेकौरा थाना सौजना जनपद ललितपुर को थाना सौजना अंतर्गत  पुलिस गाडी  ड्राइवर सिपाही ने कलार समाज के व्यक्ति मोहित राय पुत्र वारेलाल को इन्ट्री फीस व सब्जी फ्री न देने पर लात घूसों से मारपीट की व कहा कि चल थाना तुझे वही देखते है कैसे इन्ट्री नही देगा  और अपनी गाडी मे ले जाने लगा इस पर वहा मौजूद अन्य सब्जी बिक्रेताओ ने मोहित को उस ड्राईवर सिपाही के चुंगल से छुडवाया  मोहित थाना सौजना हॉट /बाजार में अपनी सब्जी की दुकान लगाए था उस ड्राईवर ने मोहित से सब्जी खरीदी सब्जी का पैसा मांगने पर अपना रौब दिखाया और कहा कि मैं थाने का  एस ओ साहब का ड्राइवर हूं और यदि तुम्हें इस बाजार में दुकान लगाना है तो मुझे इन्ट्री /पैसा देना होगा अन्यथा सब्जी दुकान नही लगा पाओगे इस पर मैंने मना किया और कहा कि श्रीमान जी हम गरीब आदमी है सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करते है तब उसने कहा कुछ भी हो यदि यहां दुकान लगाना है तो थाना पुलिस की इन्ट्री देना ही होगी 
इन्ट्री देने से मना करने पर उसने मोहित को लात घूसों से मारपीट की और साथ ले जाने लगा कि चल तुझे थाने में देखता हूं कैसे पैसा नही देगा जब मोहित को ले जाने लगा तो वहां पर अन्य सब्जी विक्रेताओं ने उसके चुंगल से छुड़ाया अगर वह लोग न छुडाते तो पता नही वह मोहित का क्या हाल करता तभी से मोहित घबराया हुआ है।
कि ऐसे भ्रष्ट सिपाही की तुरंत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए एव शीघ्र ही वहा से ट्रान्फर कर दिया जाय। इस मौके पर अनिल जयसवाल राय, जायसवाल, शिवहरे सर्व वर्गीय समाज जिलाध्यक्ष , सालिकराम राय कलचुरी सेना जिला अध्यक्ष, जगदीश राय मोनू जयसवाल युवा मंच जिलाध्यक्ष, महेश राय,बबलेश राय, पृथ्वीराज राय,रवि शिवहरे, कैलाश राय आदि मौजूद रहे।राय जयसवाल शिवहरे सर्व वर्गीय समाज,कलचुरी सेना,जयसवाल युवा मंच आदि संगठनों ने मिलकर ज्ञापन दिया

सौजना थाना मामला हमारे संज्ञान में आया था हमने तुरंत सिपाही के ऊपर कार्रवाई की
पुलिस अधीक्षक ललितपुर

रिपोर्ट जगदीश राय

No comments:

Post a Comment