Advertisement

ललितपुर न्यूज: ग्राम सूरीखुद के ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप

ललितपुर न्यूज: ग्राम सूरीखुद के ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप
ललितपुर:
जनपद के विकासखंड बार की ग्राम पंचायत सूरीखुर्द मैं ग्रामीणों ने लेखपाल के खिलाफ नारेबाजी की ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि पिछली बार सूखा राहत की राशि डाली गई थी लेकिन ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह राजपूत बा लेखपाल अतुल सोनी की मिलीभगत से ग्रामीणों से लेखपाल रिश्वत लेने की बात की और लेखपाल ने कहा है कि आप सभी किसान मुझे दो ₹2000 लीजिए तब आप के खातों में पैसा डाला जाएगा जब ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया किसानों के खाते में राहत राशि नहीं पहुंचाई गई किसानों ने शासन प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी सौंपे इसके बावजूद भी किसानों के खाते में धनराशि नहीं भेजी गई इसके बाद किसानों ने गांव के बार बानपुर मार्ग पर लेखपाल बा ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की और किसानों ने चुनौती दी है लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा यह पैसे लिए जा रहे हैंऔर कहा है कि अगर हम सभी किसानों के खाते में राहत राशि नहीं पहुंचाई गई भाजपा सरकार को अगली बार मतदान नहीं किया जाएगा।
महादेव सिंह रंजीत सिंह उर्फ लल्लू गिन्नी राजा सुनील देवेंद्र देशराज आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment